CG Assembly 2023 : छ.ग विधानसभा के लिए कांग्रेस ने किये 30 प्रत्याशियों के नाम ज़ारी

सीएम भूपेश बघेल पाटन,टीएस सिंहदेव अकलतरा, गुरु रूद्र को नवागढ़ से उम्मदीवारों बनाया गया तीन वर्तमान विधायक की टिकिट कटी ,अनूप नाग अंतागढ़ ,डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल और छन्नी चंदू साहू का नाम शामिल है . 7 नए चेहरों को मौका दिया गया, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, को टिकट मिला पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, का नाम शामिल है

 by kuldeep shukla, रायपुर |  CG Assembly 2023 : नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़-एमपी और तेलंगाना में उम्मदीवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। छत्तीसगढ़ की पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल समेत 30 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। भूपेश बघेल को पाटन से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है। इनके अलावा पहली सूची में 30 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं ।

CG Assembly 2023: Names of 30 INC candidates released for Chhattisgarh Assembly,
CG Assembly 2023: Names of 30 INC candidates released for Chhattisgarh Assembly,

पहली लिस्ट में 7 नए चेहरों को मौका

छत्तीसगढ़ में लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। लिस्ट के मुताबिक 7 नए चेहरों को मौका दिया गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है। साजा से रविंद्र चौबे, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को टिकट मिला है।

आठ वर्तमान विधायक की टिकिट कटी अनूप नाग अंतागढ़ , डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल और खुज्जी छन्नी चंदू साहू का नाम शामिल है.

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here