CG Congress : अजय माकन की उपस्थिति में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक… हुआ प्रत्याशियों की सिंगल नाम को लेकर मंथन

अजय माकन
अजय माकन की उपस्थिति में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक... हुआ प्रत्याशियों की सिंगल नाम को लेकर मंथन

रायपुर |CG Congress : छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राजीव भवन में रविवार को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चली, इस बैठक में सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों पर चर्चा हुई। जिसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा ।

स्क्रीनिंग कमेटी में अधिकांश नामों पर सहमति बन गई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर मुहर लगेगी। जिसके बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट भी जारी होगी।

बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि, 90 सीटों के टिकटों पर विस्तार से चर्चा हुई है। एकजुटता के साथ होमवर्क यहां इलेक्शन कमेटी ने किया है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश, अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मंत्री शिवकुमार डेहरिया, कमेटी के सदस्य नेटा डिसूजा शामिल हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई। रात 9 बजे कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक भी होगी। कोर कमेटी की बैठक CM निवास में होगी। बता दें कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन के लेकर लगातार बैठकों पर बैठकें कर रही है लेकिन अभी तक उनके प्रत्याशियों के नामों पर मुहर नहीं लग पाई है। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में सभी 90 सीटों पर ​सिंगल नाम तय कर​ लिए जाएंगे। इसके बाद इन नामों को केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। उम्मीद है कि कांग्रेस की पहली सूची  15 octobar तक आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here