केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी इकाई का हिस्सा बेचने की आरबीआई से मंजूरी मिली

केनरा बैंक
केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी इकाई का हिस्सा बेचने की आरबीआई से मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसकी गैर-सूचीबद्ध इकाई केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए उसे आरबीआई से स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल उसके पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

केनरा बैंक ने कहा कि वह हिस्सेदारी बिक्री से संबंधित प्रक्रिया का आकलन कर रहा है।

इसके साथ ही बैंक ने कहा कि एक अन्य अनुषंगी केनबैंक कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (सीसीएसएल) में उसके पास 69.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह अन्य शेयरधारकों बैंक ऑफ बड़ौदा और डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड से उनका हिस्सा खरीदने की योजना बना रहा है।

केनरा बैंक अपने क्रेडिट कार्ड एवं अन्य डिजिटल उत्पाद पोर्टफोलियो को सीसीएसएल को सौंपने की संभावनाएं भी तलाश रहा है।

भाषा प्रेम रमण

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here