Box Office: क्रू’ ने बॉलीवुड की टॉप 10 फीमेल सेंट्रिक मूवीज की लिस्ट में मारी एंट्री

Box Office
Box Office: क्रू

मुंबई |Box Office: करीना कपूर खान, कृति सेनॉन और तबू अभिनीत फिल्म ‘क्रू’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। पहले दिन ही इस फिल्म ने 10.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली, जो कि किसी भी फीमेल ओपनिंग मूवी का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

यह फिल्म दर्शाती है कि बॉलीवुड में फीमेल सेंट्रिक फिल्मों का बाजार बढ़ रहा है और दर्शक इन फिल्मों को स्वीकार कर रहे हैं। ‘क्रू’ के अलावा, करीना कपूर खान की गर्ल्स गैंग ड्रामा मूवी वीरे दी वेडिंग भी इस लिस्ट में शामिल है, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों से 10.70 करोड़ रुपये पहले दिन ही कमा डाले थे। ये अभी तक टॉप ग्रोसिंग फीमेल सेंट्रिक मूवी बनी हुई है।

निश्चित रूप से करीना कपूर खान और बॉलीवुड के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Box Office:  फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोगों ने फिल्म की कहानी और अभिनय की तारीफ की है, तो कुछ लोगों ने इसे थोड़ा सा खिंचा हुआ बताया है।

लेकिन, ‘क्रू’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आगे कैसा प्रदर्शन करती है।


यह भी पढ़ें:  Trailer release : स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, रणदीप हुड्डा ने क्रांतिकारी नेता का किरदार निभाया


टॉप 10 फीमेल ओपनिंग मूवीज

वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding)

Box Office: वीरे दी वेडिंग, करीना कपूर खान अभिनीत महिला केंद्रित फिल्म, 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसने पहले दिन ही 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)

दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में गंगूबाई काठियावाड़ी, आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म, 2022 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसने पहले दिन ही 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला-केंद्रित फिल्म है।

Box Office:  क्रू (Crew)

एक बार फिर इस लिस्ट में अदाकारा करीना कपूर खान ने धमाकेदार एंट्री मारी है। करीना कपूर खान, कृति सेनॉन और तबू स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन ही सिनेमाघरों से शानदार 10.28 करोड़ रुपये कमा लिए।


यह भी पढ़ें:  Bollywood actress Aishwarya Rai : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हुयी 50 की… बेटी संग मनाया बर्थडे…नज़र नहीं आए बच्चन परिवार


द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture)

Box Office:  लिस्ट में चौथे नंबर पर विद्या बालन स्टारर फिल्म द डर्टी पिक्चर है। एक्ट्रेस की इस फीमेल सेंट्रिक मूवी ने सिनेमाघरों से पहले दिन 9.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

मणिकर्णिका (Manikarnika)

अदाकारा कंगना रनौत स्टारर मूवी मणिकर्णिका इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है। कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों से शानदार 8.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

डियर जिंदगी (Dear Zindagi)

अदाकारा आलिया भट्ट स्टारर मूवी डियर जिंदगी ने भी पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली थी। इस फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये सिनेमाघरों से कमाए थे।

Box Office:  रागिनी एमएमएस 2 (Ragini MMS 2)

सांतवे नंबर पर सनी लियोनी स्टारर मूवी रागिनी एमएमएस 2 है। इस एडल्ट ड्रामा फिल्म ने पहले दिन सिनेमाघरों से 8.43 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

द केरल स्टोरी (The Kerala Story)

अदा शर्मा स्टारर मूवी द केरल स्टोरी लिस्ट में आठवें नंबर पर है। मूवी ने सिनेमाघरों से पहले दिन ही 8.03 करोड़ रुपये की बंपर कमाई हासिल कर ली थी।

Box Office:  मैरी कॉम (Mary Kom)

प्रियंका चोपड़ा स्टारर स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक मूवी इस लिस्ट में 9वीं पोजिशन पर है। इस मूवी ने सिनेमाघरों से पहले दिन 8 करोड़ रुपये हासिल किए थे।

Box Office:  राजी (Raazi)

लिस्ट में आलिया भट्ट की ये तीसरी फिल्म है। आलिया भट्ट की फीमेल सेंट्रिक मूवी ने पहले दिन सिनेमाघरों से कुल 7.53 करोड़ रुपये हासिल किए। ये इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर बनी हुई है।


यह भी पढ़ें:  Bhojpuri super star : अक्षरा सिंह का गाना ‘ऐ हा ऐ हा’ रिलीज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here