Bollywood actress Aishwarya Rai : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हुयी 50 की… बेटी संग मनाया बर्थडे…नज़र नहीं आए बच्चन परिवार

Aishwarya Rai
Bollywood actress Aishwarya Rai : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हुयी 50 की... बेटी संग मनाया बर्थडे...नज़र नहीं आए बच्चन परिवार

मुंबई | Bollywood actress Aishwarya Rai :  बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 50 वर्ष की हो गयी। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज 1 नवंबर को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं इस मौके पर एक्ट्रेस ने पैपराजी के साथ अपना बर्थडे केक भी कट किया ।

बेटी संग Aishwarya Rai ने मनाया अपना 50वां बर्थडे
इसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जहां एक्ट्रेस मीडिया वालों संग अपना बर्थड सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं । वहीं जैसे ही ऐश्वर्या केट काटने वाली होती हैं, वहां मौजूद सभी पैपराजी उनके लिए गाना गाने लगते हैं । यह देख ऐश्वर्या पहले तो हैरान रह जाती हैं फिर बाद में जोर-जोर से हंसने लगती हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है । वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं ।

बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नज़र नहीं आए
इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की सलवार सूट में नजर आईं । वहीं इस सेलिब्रेशन में ना तो अभिषेक बच्चन दिखे और ना ही बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य नजर आया। इस खुशी के मौके पर ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन ही नजर आईं ।

आराध्या ने की अपनी मां की जमकर तारीफ
इस खास मौके पर आराध्या ने अपनी मम्मी की जमकर तारीफ भी की । वह कहती हैं कि मां आप सभी की मदद करते हो । आप एक महान हस्ती हैं। ये सुनते ही ऐश्वर्या थोड़ी भावुक हो जाती हैं। बता दें कि आराध्या अपना मां के बेहद करीब हैं । वहीं ऐश्वर्या भी अपनी लाडली से बेहद प्यार करती हैं ।

ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय सुंदरी बनी

ऐश्वर्या का जन्म 01 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ। कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया जहां उन्होंने अपनी प्रांरभिक शिक्षा पूरी की। बचपन में उनका रूझान वास्तुकार बनने की ओर था लेकिन बाद में उनका रूझान मॉलिंग इंडस्ट्री की ओर हो गया। वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां उन्हें मिस इंडिया वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया । मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारतीय सुंदरता का परचम पूरी दुनिया में लहराते हुये रीता फारिया के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय सुंदरी बन गयीं। इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस फोटोजेनिक के खिताब से भी नवाजा गया। प्रतियोगिता को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कई क्षेत्रों में काम किया और इस दौरान उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ काम करने का मौका मिला।

ऐश्वर्या ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत तमिल फिल्म ‘इरूअर’ से की

वर्ष 1997 में ऐश्वर्या ने अपने सिने कैरियर की शुरूआत तमिल फिल्म ‘इरूअर’ से की। इसी वर्ष ऐश्वर्या ने बाॅलीवुड में भी कदम रखा और बॉबी देओल के साथ ‘और प्यार हो गया’ में काम किया। दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर विफल साबित हुयी। इसके बाद 1998 में ऐश्वर्या ने एस.शंकर की तमिल फिल्म ‘जीन्स’ में काम किया। इस फिल्म की व्यावसायिक सफलता के बाद ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हद तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयीं।

कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्में

वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ऐश्वर्या के सिने कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। सलमान खान और अजय देवगन जैसे मंझे हुये सितारे की मौजूदगी में भी ऐश्वर्या ने फिल्म में ..नंदिनी.. के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गयीं।वर्ष 1999 में ही ऐश्वर्या राय को प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में काम करने का अवसर मिला। फिल्म में ऐश्वर्या ने एक ऐसी ग्रामीण लड़की ..मानसी.. का किरदार निभाया जो पॉप सिंगर बनने का सपना देखा करती है। इस फिल्म ने खासकर अमरीका में टॉप 20 फिल्मों में अपना नाम दर्ज कराया। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये भी नामांकित की गयीं।

सिने कैरियर के लिये अहम वर्ष साबित हुआ

वर्ष 2000 ऐश्वर्या राय के सिने कैरियर के लिये अहम वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी फिल्म ‘जोश’ प्रदर्शित हुयी जिसमें उन्होंने शाहरूख खान की बहन की भूमिका निभायी। इसके साथ ही ऐश्वर्या राय की ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी कामयाब फिल्में भी प्रदर्शित हुयीं। वर्ष 2002 में ऐश्वर्या राय को शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के मशहूर उपन्यास.देवदास.पर बनी फिल्म में काम करने का अवसर मिला। संजय लीला भंसाली इसी नाम से बनी फिल्म में ..पारो.. के अपने किरदार से दर्शको का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिये दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयीं। इस फिल्म को कांस फिल्म समारोह में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया भी गया।
वर्ष 2003 में ऐश्वर्या ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया और फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ का निर्माण किया लेकिन

यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल नही रही। वर्ष 2004 में ऐश्वर्या को गुरिन्दर चड्ढा की अंग्रेजी फिल्म ‘प्राइड एंड प्रीजुडिस’ और राज कुमार संतोषी की फिल्म ‘खाकी’ में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला। फिल्म में ऐश्वर्या ने अपने सिने कैरियर में पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया जो सिने दर्शको को काफी पसंद आया।
वर्ष 2004 ऐश्वर्या के सिने कैरियर का उपलब्धियों वाला वर्ष साबित हुआ। उस वर्ष उनके ऐश्वर्य को देखते हुये लंदन के सुप्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका मोम का पुतला लगाया गया।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया

इसी साल अमरीका की सुप्रसिद्ध पत्रिका टाइम मैगजीन ने विश्व की 100 प्रभावशाली हस्तियों में ऐश्वर्या का नाम शामिल किया। वर्ष 2006 में ही ऐश्वर्या ने यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म धूम के सीक्वेल ‘धूम 2’ में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर से नकारात्मक किरदार निभाया और दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। वर्ष 2009 में फिल्म क्षेत्र में ऐश्वर्या राय के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अभिषेक बच्चन के साथ शादी

अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद अपने पारिवारिक दायित्व को देखते हुये ऐश्वर्या ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया। वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म ‘गुजारिश’ में काम करने के बाद ऐश्वर्या फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयीं। ऐश्वर्या ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म जज्बा से इंडस्ट्री में कमबैक किया है। ऐश्वर्या की वर्ष 2016 में सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल प्रदर्शित हुयी है जिसे टिकट खिड़की पर कामयाबी मिली। वर्ष 2018 में ऐश्वर्या की फिल्म फन्ने खान प्रदर्शित हुयी है। इसके बाद ऐश्वर्या राय ने कुछ समय के लिये ब्रेक ले लिया। वर्ष 2022 में ऐश्वर्या राय की पोन्नियिन सेलवन और वर्ष 2023 में पोन्नियिन सेलवन 2 जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here