इंडोर स्टेडियम के पास धरना स्थल पर वेंडिंग जोन होगा शीघ्र प्रारम्भ, 10 गुमटियों को आबंटन शीघ्र

Big Vending zone will start soon In A
Big Vending zone will start soon In A

रायपुर | Big Vending zone will start soon In A : नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी में इंडोर स्टेडियम के पास बूढ़ापारा में पुराना धरना स्थल में वेंडिंग जोन विकास करने का कार्य तेज गति से पूर्णता की ओर अग्रसर है. नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों को वेंडिंग जोन का विकास करने के कार्य के लिए चिन्हित किया गया है एवं उस पर कार्य किया जा रहा है.

बूढ़ापारा में पहला विकसित वेंडिंग जोन तैयार

Big Vending zone will start soon In A : बूढ़ापारा रायपुर में पहला विकसित वेंडिंग जोन तैयार किया गया है,जो शहर के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इस योजना को रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार शीघ्र प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है. यहाँ वेंडिंग जोन विकास योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत 10 × 10 आकार की नवनिर्मित 10 गुमटियों का आबंटन नियमानुसार शीघ्र किया जाएगा.

Now Vending zone will start soon In A : इंडोर स्टेडियम के पास धरना स्थल पर वेंडिंग जोन शीघ्र होगा प्रारम्भ, 10 गुमटियों को आबंटन
वेंडिंग जोन

Big Vending zone will start soon In A : नागरिकों को रोजगार, सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन मिलेगी

इससे यहां के मुख्य मार्ग में व्यस्त यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने में वेंडिंग जोन प्रारम्भ होने पर सहायता मिलेगी. नागरिकों को सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन मिलने के साथ योजना के क्रियान्वयन से नागरिकों को रोजगार मिलेगा. वेंडिंग जोन का विकास एवं प्रथम चरण में 10 गुमटियों का निर्माण एवं विकास योजना के तहत निविदाकार फर्म द्वारा निविदा शर्त के अनुसार किया गया है.

Big Vending zone will start soon In A : राजधानी वासियों को स्वच्छ विकसित वेंडिंग जोन उपलब्ध

निविदाकार फर्म द्वारा अनुबंध के अनुसार आगामी 5 वर्षों तक वेंडिंग जोन क्षेत्र का संधारण किया जायेगा एवं साथ ही फर्म द्वारा अपनी संस्था का प्रचार – प्रसार करने अपना प्रचार विज्ञापन बोर्ड यहाँ लगाया जायेगा. बूढ़ापारा में विकसित किया गया नया वेंडिंग जोन आबंटन की कार्यवाही के पश्चात शीघ्र राजधानी वासियों को स्वच्छ विकसित वेंडिंग जोन के रूप में उपलब्ध कराये जाने की तैयारी अंतिम चरण में है.


यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 : प्रयागराज का वो धार्मिक स्थल, जिसका प्रभु श्रीराम से है अटूट संबंध


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार