बस्तर के मतदाता भाजपा को 12 सीट परिणाम देने के मूड में – माथुर 

बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

बीजापुर ll आगामी छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीत का संकल्प लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर एक महीने के अंतराल में दूसरी बार बस्तर प्रवास पर पहुँचे हैं। चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री माथुर ने पहली बार बीजापुर आए। बस्तर प्रवास के दूसरे दिन बीजापुर दौरा किया। बीजापुर जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुये। साथ ही बीजापुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक भी ली। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का संकल्प लेकर एकजुटता से कार्य करें। सबसे प्रमुख है कि जिसको जो दायित्व सौंपा गया है, उस पर शत प्रतिशत फोकस कर उस काम को सिद्ध करें, भाजपा की विजय सुनिश्चित हो जायेगी।

कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुये ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि संगठन से आये सभी कार्यक्रमों को निचले स्तर तक क्रियान्वित करते हुये सतत जनसंपर्क भी बनाये रखना है। जनता से सीधा संवाद व जीवंत संपर्क सबसे आवश्यक है। ओम प्रकाश माथुर ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुये कहा कि एक महीने में मेरा यह दूसरा बस्तर प्रवास है और संपूर्ण बस्तर का दौरा चार दिनों में पूरा करना है। भाजपा के कार्यकर्ता भी इसी तीव्रता व ऊर्जा से संगठन के कार्यो को संपूर्णता दें।

गरीबों के हित में सरकार गंभीर नहीं- ओम प्रकाश माथुर 

सर्व प्रथम बीजापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा बस्तर के 12 सीट जीतने की कहीं। साथ ही किसी चेहरे नहीं बल्कि कमल फूल की नाम पर चुनाव लड़ने की बात बताई। वही माथुर ने कहा प्रवास का उद्देश्य कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना व प्रत्येक कार्यकर्ता के हाथ में कोई न कोई काम देने के उद्देश्य से प्रवास पर आने की बात कहीं। वहीं प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री आवास गरीबों को मिलने से वंचित कर रही है सरकार, गरीबों के हित में सरकार गंभीर नहीं हैं। आगामी चुनाव में सरकार की भ्रष्टाचार भी अहम मुद्दा रहेगा।

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का परिचय लिया। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने स्वागत उद्बोधन दिया।

बैठक में प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडे, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष जी वेंकट, जिला महामंत्री गोपाल पवार, सतेन्द्र ठाकुर सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here