छत्तीसगढ़ राज्य में सिविक कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप” चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर की बैठक संपन्न

रायपुर: Anmol Foundation: छत्तीसगढ़ राज्य में सिविक कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप” चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर के साथ मिलकर ग्रामीण घरेलू,छोटे व्यापारी व कृषक विद्युत् उपभोक्ताओं के फोरम की बैठक कृषि अनुसंधान केंद्र बरिमा मैनपाट में की गई जिसमें क्षेत्र से 45 लोगों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा ने सीएजी के बारे में बताया की सीएजी उपभोक्ताओं के अधिकार के लिए अलग अलग विषयों पर कई वर्षों से कार्य करते आ रही है विद्युत बचत के सम्बंध में देश के 6 राज्यों में कार्य कर रही हैl

Anmol Foundation: जिसमे एक छत्तीसगढ़ शामिल है यहां अनमोल फाउंडेशन के साथ अलग अलग जिलो में विद्युत उपभोक्ताओं के क्षमता विकास के लिए कार्य कर रही है जिनमे बैठके व कार्यशालाएं व सेमिनार शामिल है ।

Anmol Foundation: पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेने व उसके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया गया 

सोशल इंफ्लुएंसर ,कृषि विशेषज्ञ व आदिमजाति कल्याण सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी व रिनेवल एनर्जी के एक्सपर्ट विन्देश्वरी पैंकरा ने किसानों के लिए सासन द्वारा दिए जा रहे सोलर पंप के स्टार रेटिंग वाले सिंचाई पम्पों के बारे में जानकारी देते हुए उपयोग पर बल दिया ।

Anmol foundation: साथ ही लोगों से विद्युत बचाने हेतु जरूरत पर ही घरों में विद्युत उपयोग करने की सलाह दी । पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेने व उसके आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की और लोगों के सवालों के जबाब भी दिए ।

Anmol foundation

राजमेरु राजस्थान के प्रतिनिधि व विद्युत विशेषज्ञ राकेश राय ने विद्युत टैरिफ प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की विद्युत बचत की जरूरतों के बारे में लोगों बताया कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमे खनिज ,पानी, बिजली व अन्य संसाधनों को बचत करके रखना है ताकि हमारे आगे की भी सुखमय जीवन व्यतीत कर सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ सार्थक के कृष्णा ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत कर परिचय के साथ कि तथा कार्यक्रम का समापन व आभार व्यक्त किया ।


Read More: Big Workshop : CAG चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन संयुक्त तत्वावधान में विद्युत उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण विषय पर कार्यशाला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here