रायपुर | Akash Sharma Big Support From The Society : रायपुर दक्षिण उपचुनाव में यह मुकाबला दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी आकाश शर्मा हैं, जिनका समर्थन विभिन्न समाजों से मिल रहा है। ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, कुर्मी समाज, ठेठवार समाज, साहू समाज और सिंधी समाज समेत कई अन्य समाजों का समर्थन आकाश शर्मा को मिल रहा है ।
कांग्रेस ने भाजपा को टक्कर देने के लिए एक सशक्त रणनीति अपनाई है
Akash Sharma Big Support From The Society : कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण के चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए एक सशक्त रणनीति अपनाई है, जिसमें विभिन्न समुदायों को एकजुट करने पर जोर दिया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में ब्राह्मण, कुर्मी, साहू, सिंधी, मुस्लिम और अन्य प्रमुख समुदायों का समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
आकाश शर्मा का विभिन्न समाजों का समर्थन
Akash Sharma Big Support From The Society : कांग्रेस की इस रणनीति ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए चुनौतीपूर्ण बना दिया है। कांग्रेस की इस मजबूत सामाजिक गठबंधन की योजना ने भाजपा को कड़ी प्रतिस्पर्धा में डाल दिया है, जिससे चुनाव का माहौल दिलचस्प और संघर्षपूर्ण बन गया है। आकाश शर्मा का विभिन्न समाजों का समर्थन मिलने से कांग्रेस के लिए एक प्रभावी कदम साबित हो सकती है, जो भाजपा के लिए एक चुनौती बनकर उभर रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी को व्यापक जनसमर्थन हासिल हो रहा
Akash Sharma Big Support From The Society : इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विभिन्न समाजों का समर्थन मिल रहा है, जो उनकी जीत की संभावनाओं को और बढ़ा रहा है। ब्राह्मण समाज, कुर्मी समाज, साहू समाज, सिंधी समाज, और मुस्लिम समाज सहित अन्य प्रमुख समुदायों से मिल रहे इस समर्थन से पार्टी को व्यापक जनसमर्थन हासिल हो रहा है।
Akash Sharma Big Support From The Society : कांग्रेस के लिए एक मजबूत सामाजिक गठजोड़ बन रहा है
विभिन्न समाजों के समर्थन से कांग्रेस के लिए एक मजबूत सामाजिक गठजोड़ बन रहा है, जो उनके पक्ष में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। रायपुर दक्षिण में इन समाजों के प्रभावी समर्थन के साथ चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है, जिससे पार्टी को अतिरिक्त मजबूती मिल रही है।
Akash Sharma Big Support From The Society : सुनील सोनी की व्यक्तिगत छवि को लेकर जनता में कुछ नकारात्मक धारणा
भाजपा के सुनील सोनी की चुनावी यात्रा में उन्होंने पहले मोदी और अटल के नाम पर चुनावी मैदान में उतरकर अपनी ताकत दिखाई है, लेकिन इस बार उनकी व्यक्तिगत छवि को लेकर जनता में कुछ नकारात्मक धारणा भी है।
वहीं बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता और उनके प्रति जनता की निष्ठा इस उपचुनाव में दांव पर लगी हुई है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या लोग बृजमोहन के नाम पर वोट देंगे, या फिर सुनील सोनी को स्वीकार करेंगे।
Akash Sharma Big Support From The Society : भाजपा की ओर से मंत्री एवं दिग्गज नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पूरे जोश के साथ मैदान
रायपुर दक्षिण का चुनाव में भाजपा की ओर से मंत्री एवं दिग्गज नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पूरे जोश के साथ मैदान में उतर आए हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं तक सभी चुनावी अभियान को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। मंत्री स्तर के नेताओं की उपस्थिति से पार्टी को जनता के बीच अपनी नीतियों और उपलब्धियों को पहुंचाने में मदद मिल रही है, वहीं कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।
राजनीतिक माहौल में सत्ता के दम पर और बड़े दिग्गजों की टीम जैसे मंत्री एवं दिग्गज नेता की मदद से भाजपा चुनावी मैदान में मजबूती से उतरी है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के खिलाफ उनके लिए यह चुनाव आसान नहीं होने वाला है। यह उपचुनाव, न केवल रायपुर दक्षिण के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।