राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता-2021 का भव्य आयोजन 11 सितम्बर को…

रायपुर,

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम, रायपुर जिला इकाई द्वारा 11 सितंबर 2021 को श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन वी. आई. पी. रोड स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में किया जाना है ।
उक्त कार्यक्रम में तक़रीबन 70 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों द्वारा श्री राम जी पर आधारित हिंदी, छत्तीसगढ़ी, संस्कृत, एवं छत्तीसगढ़ की अन्य बोलियों पर लिखी हुई ऐसी कोई भी कविता जिसमें श्री राम की महिमा का गुणगान हो ऐसी रचनाओं का काव्य-पाठ करेंगे | रचना किसी भी रचनाकार की हो सकती है जो कि श्री राम जी महिमा, उदारता, शक्ति, शील-सौंदर्य के वर्णन पर आधारित होगी। किसी भी आयु-वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं | विषय चयन और भाव सौंदर्य- १० अंक, उच्चारण और लय-१० अंक, स्मृति, आत्मविश्वास और प्रभाव-१० अंक, आदि को देखते हुए विजेताओं का चयन किया जायेगा और उन्हें राज्य रतर पर तदुपरांत विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जायेगा | जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2100 रु. द्वितीय पुरस्कार 1100 रु. एवं तृतीय पुरस्कार 500 रु. के साथ प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिन्ह रखा गया है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी भेंट किये जायेंगे।
कार्यक्रम में अतिविद्वान अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति होने के साथ उनके प्रेरक उद्बोधन से सभी लाभाविन्त होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here