आज का राशिफल, 10 सितंबर 2021… भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी रात 12 बजकर 12 मिनट

 

  • मेष- आज आपके लिए मिला-जुला फल देने वाला रहेगा. कार्यक्षेत्र में कहीं न कहीं आपमे असंतुष्टि की भावना उत्पन्न होगी. बेहतर होगा कि पहले अपने कामकाज से आप अधिकारियों को खुश करें और अपने से बड़े लोगों से बहस न करें. व्यापार में फंसे पैसों के आने में अभी समय लग सकता है. लंबी दूरी की यात्राएं भी हो सकती हैं. परिवार के लोगों से प्रेम और सहयोग मिलेगा.
  • वृषभ- आज आपको काफी सचेत रहने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. बेहतर होगा विवादों से बचने की कोशिश करें. पुरानी गलतियों पर फिर से विचार करें. हो सके तो उनको सुधारने की भी कोशिश करें. व्यापार में जल्दबाजी से बचें. कोशिश यही करें कि हर काम आप खुद के दम पर करें.
  • मिथुन- आज कार्यक्षेत्र में आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. अभी रिलेशनशिप से जुड़ा कोई बड़ा फैसला न लें तो ही अच्छा है. रिलेशनशिप के लिए अभी रुकना बेहतर होगा. खर्च के बहुत से मामलों में आपको मन मारना पड़ सकता है. खुद पर कंट्रोल रखेंगे तो आगे आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
  • कर्क- आज आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल प्रमोशन के रूप में प्राप्त होगा. भविष्य में और भी शानदार नतीजे आपके पक्ष में आएंगे. आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार संबंधित कुछ जरूरी सहयोग के लिये आपको यात्रा भी करनी पड़े. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.
  • सिंह- आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मी से बहस हो सकती है. वाणी में संयम रखें और बात को बेवजह आगे न बढ़ने दें. व्यापार में पार्टनर के साथ विवाद होने की संभावना है. व्यापार में नये कामकाज की योजना बनायें, जो आपके लिए अतिरिक्त आमदनी का जरिया बने. प्रॉपर्टी से संबंधित महत्वपूर्ण मामले आपके सामने आ सकते हैं. दाम्पत्य जीवन को लेकर सावधान रहें. जीवनसाथी से मतभेद की संभावना है.
  • कन्या- आज कार्यक्षेत्र में काम करने में आपकी रुचि कम रहेगी. आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. किसी तरह का कर्ज लेने की भी कोशिश आप कर सकते हैं. बेहतर होगा कि इस मुश्किल समय को धैर्य के साथ तय करें. निवेश के मामले में आपके लिए यह समय ठीक नहीं है. बैंकिंग, म्यूचुअल फंड, इन्श्योरेंस आदि मामलों में डॉक्यूमेंट्स को लेकर किसी तरह की भी लापरवाही न बरतें. संतान से संबंधित मामलों में आप परेशान हो सकते हैं.
  • तुला- आज किसी नयी तकनीक से फिर से शुरू करें. कार्यक्षेत्र में वेतन वृद्धि के संयोग है. आपके लिये एक जो सबसे अच्छी बात होने वाली है वह यह कि आपके शत्रु भी आपसे मिल कर चलेंगे और आपके विरुद्ध नहीं जा पाएंगे. जो जातक रियल एस्टेट के क्षेत्र में हैं उन्हें पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अपनी वैवाहिक जीवन में शांति बनाये रखने के लिए किसी भी बहस में पड़ने से बचें और जीवनसाथी को सम्मान दें.
  • वृश्चिक- आज सभी आर्थिक मामलों में आपके द्वारा उठाये गए क़दम सफलता दिलाएंगे. आप अपने व्यवसाय को और बढ़ा सकते हैं, अथवा किसी नए क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं. आपको एक खास बात का ख्याल रखना है वह यह कि किसी को भी अपने संबंधों को बिगाड़ने का अवसर न दें. संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए अपनी वाणी पर सयंम रखें. मानसिक तनाव से बचना चाहते हैं तो क्रोध न करें और अच्छी नींद लें.
  • धनु- आज आपको सफलता प्राप्त होने वाली है. वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति का लाभ भी मिलेगा. सहकर्मियों से आपके अच्छे सम्बन्ध रहेंगे और आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. व्यवसाय में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. सफलता पाने के अपने प्रयासों को रुकने न दें और चिंता न करें. धार्मिक कार्यक्रमों की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा. किसी बड़े-बुज़ुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी आ सकती है.
  • मकर- आज अपने आत्मविश्वास के बल पर आप अपनी असफलता को भी सफलता में बदल सकने में सक्षम होंगे. आपका यही आत्मविश्वास आपको कार्यक्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जायेगा. धन प्राप्ति के लिए बहुत सोच समझ कर निवेश करें. अभी बरती गयी सावधानी आपको दीर्घकालीन आर्थिक लाभ पहुंचाएगी. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी संभव है. किसी को उधार देने से बचें, हानि हो सकती है.
  • कुंभ- आज आपके पास कार्यक्षेत्र से संबंधित नये विकल्प आयें. इन विकल्पों में क्या सही है और क्या गलत,इसका चुनाव आपको करना है. मित्रों के सहयोग से अपने अधूरे कार्य पूरे कर सकेंगे. मेहमान आने के कारण और घर के लिए खरीदारी की वजह से आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. नये वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. व्यवसाय में लाभ की स्थिति रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
  • मीन- आज कार्यक्षेत्र और व्यवसाय दोनों में ही समस्याएं बनी रहें. कार्यक्षेत्र में हर प्रकार की सावधानी बरतें और संयम बनाएं रखें. किसी भी व्यक्ति पर बिना सोचे समझे विश्वास न करें. आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहें और फालतू खर्चों पर नियंत्रण बनाएं. बेहतर रहेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
  • 10 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार
    • भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी रात 12 बजकर 12 मिनट के उपरांत पंचमी तिथि हो जाएगी
    • श्री शुभ संवत- 2078,शाके-1943
    • हिजरी सन-1442-43
    • सूर्योदय-05:50
    • सूर्यास्त-06:10
    • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-चित्रा उपरांत स्वाती, ब्रह्म-योग, व-करण
    • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह, चंद्रमा-तुला, मंगल-कन्या, बुध-कन्या, गुरु-कुंभ शुक्र-तुला, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

      चौघड़िया

      • प्रात: 06:00 से 07:30 तक चर
      • प्रातः 07:30 से 09:00 तक लाभ
      • प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक अमृत
      • प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक काल
      • दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक शुभ
      • दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक रोग
      • दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक उद्वेग
      • शामः 04:30 से 06:00 तक चर

        उपाय

        • नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।
        • आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥
        • खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ
        • राहु काल:10:30 से 12:30 बजे तक.
        • दिशाशूल-नैऋत्य एवं पश्चिम
        • ।।अथ राशि फलम्।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here