बढ़ते मामलों के बीच ईरान में सोमवार से लॉकडाउन, यात्रा पर भी प्रतिबंध

दुबई
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ईरान सोमवार से एक सप्ताह का लॉकडाउन और सड़क यात्रा पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। ईरान सरकार के टेलीविजन ने शनिवार को यह जानकारी दी। मध्य पूर्व में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित ईरान कोविड की पांचवीं लहर से जूझ रहा है।

कोरोना के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को देखते हुए देश में सभी गैर-आवश्यक व्यवसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालय सोमवार से 21 अगस्त तक लॉकडाउन के तहत बंद रहेंगे। अधिकारियों ने रविवार से 27 अगस्त तक सड़क मार्ग से यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को इससे छूट रहेगी। कोरोना टास्क फोर्स के प्रवक्ता अलीरेजा रायसी ने टेलीविजन को बताया कि भोजन व जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों और एंबुलेंस को छोड़कर अन्य सभी के लिए सड़क मार्ग बंद रहेगा। यह यातायात प्रतिबंध बहुत सख्ती से लागू किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 29,700 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 466 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 97,208 पर पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here