पुलवामा में सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

श्रीनगर
 दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हंजिन राजपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए हैं, जिसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है। मारे गए पांच आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर और एक विदेशी आतंकी शामिल है।

पुलिस ने कहा, "पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर निशाज लोन उर्फ खताब और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं।"

लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर ढेर

वहीं दूसरी ओर, आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 5 और आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे हुए आतंकियों में लश्कर ए तैयबा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर निशाज लोन भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी (श्रीनगर जोन) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस इलाके में छिपे आतंकियों ने तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार देर रात फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके के घेराबंदी करते हुए 5 आतंकी मार गिराए हैं. इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी करार दिया है।

इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तो गोलीबारी शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here