मंडलम और सेक्टर की टीम बनाने की तैयारी कर रही कांग्रेस

भोपाल
कांग्रेस अब मंडलम और सेक्टर की टीम बनाने की तैयारी कर रही है। एआईसीसी के निर्देश पर आज से इसकी कवायद शुरू हो रही है। जिसमें चलते प्रदेश कांग्रेस के सभी सह प्रभारी एवं राष्टÑीय सचिव आज से मैदान में उतर रहे हैं। अगले 5-6 दिनों में वे दो दर्जन से ज्यादा जिलों में जाकर मंडलम और सेक्टर की टीम बनाने के निर्देश देंगे। साथ ही जिला कार्यकारिणी के काम-काज की समीक्षा भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीपी मित्तल और सुधांशु त्रिपाठी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आधा दर्जन जिलों के अध्यक्षों और जिला कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मित्तल ने शाजापुर, देवास और होशंगाबाद की बैठक ली, वहीं त्रिपाठी ने राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिले  की बैठक ली। बैठक में जिला अध्यक्षों के साथ ही विधायकों, विधानसभा-लोकसभा के उम्मीदवार, जिला प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में मंडलम और सेक्टर की टीम बनाएं। जिसमें पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह दी जाना चाहिए।  इस बैठक के बाद मित्तल आज बैतूल रवाना होंगे। बैतूल की बैठक लेने के बाद वे पांच जुलाई तक छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इन जिलों के अलावा बालाघाट,मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों के भी कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे। वहीं सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा भी आज से प्रदेश में सक्रिय हो रहे हैं। वे 6 जुलाई तक उज्जैन, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और धार जिलों के कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे। हालांकि उनकी एक बैठक उज्जैन में होगी, जहां पर संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया लिया जाएगा। एक बैठक वे झाबुआ में करेंगे, जहां आसपास के जिलों के कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे। खरगौन और खंडवा में भी अलग-अलग बैठकों में आसपास के जिलों के बैठक लेंगे। इसके बाद इंदौर में इंदौर और धार जिले की बैठक लेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here