एण्टी क्राईम एण्ड साईबर टीम की सटोरियों के विरूद्ध जारी ताबड़तोड़ कार्यवाही…12 सटोरिये गिरफ्तार

सटोरियों से नगदी 10,565/- रूपये सहित सट्टा-पट्टी किया गया जप्त 04 दिवस में कुल 90 सटोरियों के विरूद्ध की जा चुकी है कार्यवाही

रायपुर,

रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 22.09.2022 को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सट्टा संचालन करने वाले कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 10,565/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की गई। सटोरियों के विरूद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

दिनांक 19, 20, 21 एवं 22.09.22 को 04 दिवस में कुल 90 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,37,575/- रूपये, 07 नग लैपटाॅप, 39 नग मोबाईल फोन, चेक बुक, पासबुक, एटीएम लेजर कैश तथा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार सटोरियों के नाम इस प्रकार है – रहीस अली उर्फ कद्दी  उम्र 28 ,राजा टण्डन उम्र 24 साल ,राजू सेलार  उम्र 50 साल
मनोज भलसरे उम्र 44,पप्पू सोनी उम्र 30  ,संजय सिंह ठाकुर उम्र 40 विष्णु साहू , दीपक बया उम्र 43 ,जीतेन्द्र बैरागी उम्र 27 ,मोनू बैरागी  उम्र 20 ,अमजद खान उम्र 53 ,रिंग राजकुमार  उम्र 32, रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here