आपको बूढ़ा दिखाती हैं मेकअप के दौरान की गईं ये गलतियां, ये है बचने का आसान तरीका

मेकअप करना हर महिला को अच्छा लगता है। अमूमन महिलाएं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए डिफरेंट स्टाइल में मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन हर बार मेकअप से आपको वैसा ही लुक मिले, जैसा
आपने सोचा हो, यह जरूरी नहीं है। कभी-कभी आपकी छोटी-छोटी गलतियां आपके पूरे मेकअप लुक को खराब कर देती हैं।

कुछ महिलाओं के साथ तो ऐसा भी होता है कि उनकी स्किन पहले से कहीं अधिक बूढ़ी नजर आने लगती है और इससे उनके मन में निराशा बढ़ जाती है। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि गड़बड़ कहां हो रही है। अच्छे ब्रांड के प्रॉडक्ट और उसे सही तरह अप्लाई करने के बाद भी आपको वह लुक नहीं मिल पाता, जिसकी आपको इच्छा होती है। तो चलिए आज इस ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बात करते हैं, जो मेकअप करने के बाद आपको उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखा सकती हैं।

बहुत अधिक फाउंडेशन लगाना

यह मेकअप करते समय की जाने वाली सबसे पहली और सबसे बड़ी गलती है। एक ग्लोइंग और नेचुरल लुक के लिए मेकअप बेस का सही होना बेहद आवश्यक है। लेकिन अधिकतर मामलों में देखने में आता है कि महिलाएं थिक और हैवी फाउंडेशन अप्लाई कर लेती हैं।
अगर आपने फाउंडेशन की थिक लेयर लगाई है तो फिर आप उसे कितना भी अच्छी तरह ब्लेंड कर लें, लेकिन आपकी स्किन पर एजिंग के साइन्स नजर आएंगे। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि फाउंडेशन आपकी फाइन लाइन्स के भीतर सेट हो जाता है और उसके बाद झुर्रियां अधिक साफतौर पर नजर आती हैं।
पिंक ड्रेस में गजब ढा रही थीं तारा सुतारिया, मेकअप देख लोग हुए हैरान, ढूंढते रहे सफेद पैच की वजह!

​कंसीलर का गलत शेड चुनना

स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स व अन्य धब्बों आदि को छिपाने के लिए अगर आप कंसीलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि आपका कंसीलर शेड सही हो। कुछ महिलाएं थिक कंसिस्टेंसी के कंसीलर को चुन लेती हैं।
इतना ही नहीं, उसका शेड भी सही नहीं होता है, जिससे कंसीलर आपके चेहरे की कमियों को छिपाने की जगह और अधिक उभारता है। कोशिश करें कि कंसीलर बेहद लाइटवेट हो और आपकी नेचुरल स्किन टोन से मेल खाता हो ताकि यह आपकी स्किन पर अलग से विजिबल ना हो।

​आई मेकअप में गलती करना

अगर आपकी उम्र अधिक है तो ऐसे में आप थिक ब्लैक आईलाइनर लगाने से बचें। अधिक उम्र में आपकी आईलिड पर भी रिंकल्स होते हैं और ऐसे में थिक आईलाइनर से आपकी आंखें अजीब लगेंगी।
इसके अलावा, अगर आप मस्कारा अप्लाई कर रही हैं तो लोअर लैशेस पर बहुत अधिक मस्कारा कोट ना लगाएं। यह आपकी आंखों को बूढ़ा दिखाता है।
इसी तरह अगर आप डार्क आईशैडो को अपने मेकअप लुक का हिस्सा बना रही हैं तो उसे पूरी आईलिड पर ना लगाएं। यह आपकी आंखों को अधिक काला व बूढ़ा बनाता है। सिर्फ आई लिड के कॉर्नर पर ही इसे यूज करें।
जापानी महिलाओं के चिकने गालों का राज है ये नुस्खा, सिर्फ 10 मिनट में निखर जाती है त्वचा

​आई ब्रो को नजरअंदाज करना

अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि कुछ महिलाएं आई मेकअप में तो घंटों लगाती हैं, लेकिन अपनी आई ब्रो की तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता। हालांकि, क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आईब्रो को नजरअंदाज करने से आप आफ्टर मेकअप बूढ़ी नजर आ सकती हैं।

अगर आपकी आई ब्रो बहुत थिन हैं या फिर आईब्रो हेयर बीच-बीच में से गायब हैं और आप उन पर पर्याप्त ध्यान नहीं देतीं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है।
वहीं कुछ महिलाएं आई ब्रो फिल करते हुए उसे बहुत अधिक हैवी बना देती हैं, यह भी आपको अननेचुरल लुक देता है, जिससे आपकी उम्र अधिक नजर आती है।
तीन हफ्ते में पाएं चकाचक चेहरा, ऐसे बनाएं तुलसी पत्ती का फेस पैक; भूल जाएंगे कील-मुहांसों के निशान

​शिमरी मेकअप प्रॉडक्ट का बहुत अधिक इस्तेमाल करना

अगर आपकी उम्र अधिक है तो आपको शिमरिंग मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, क्योंकि यह आपके चेहरे की फाइन लाइन्स व झुर्रियों पर लोगों का ध्यान अधिक आकर्षित करते हैं। आप नाइट टाइम में इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन बेहद मिनिमल तरीके से।
वहीं दिन के समय शिमरी प्रॉडक्ट को पूरी तरह से अवॉइड करें। अगर आप अपने लुक में बदलाव चाहती हैं या फिर एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो शिमरिंग प्रॉडक्ट की जगह मैट प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
केले का फेस पैक बनाने की सही विधि, अपनी त्वचा के अनुसार चुनें चीजें; दो महीने में पाएं जवां निखार

​लिपस्टिक के गलत शेड का चयन

यंगर वुमन अपने लिपस्टिक शेड के साथ काफी हद तक एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं, लेकिन अगर आपकी उम्र अधिक है तो आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि उम्र बढ़ने के साथ होंठ पतले होने लगते हैं।
इसीलिए, आपको ऐसे लिपस्टिक शेड का चयन करना चाहिए, जो आपके लिप्स को अधिक फुलर दिखाए और आप अधिक यंग नजर आए।
बेहतर होगा कि आप बहुत अधिक डार्क मैट लिप कलर का चयन ना करें, क्योंकि यह आपके पतले होंठों को और भी पतला दिखाएंगे। ऐसी महिलाओं के लिए न्यूड टोन लिपस्टिक, शीयर पिंक टोन लिप ग्लॉस या सिर्फ लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here