चीन ने जापान को दी परमाणु हमले की खुली धमकी

ताइपे
 चीन ने ताइवान के मसले पर जापान को परमाणु हमले की खुली धमकी दी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सत्ताधारी चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) ने एक वीडियो संदेश जारी कर जापान को धमकाया है कि वह ताइवान के मसले पर दखल देने की जुर्रत ना करे वरना उसे परमाणु बम और खुली जंग का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि चीन, ताइवान पर अपना अधिकार जताता है और पिछले कुछ महीनों से बार-बार अपने लड़ाकू विमान भेजकर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करता आ रहा है और ताइवान भी उसके खिलाफ माकूल प्रतिक्रिया दिखा चुका है।
 
अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की ओर से जापान को धमकाने वाला यह वीडियो संदेश चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो सबसे पहले चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से सरकारी चैनल पर जारी किया गया था। सीसीपी ने जापान को गैर-परमाणु शक्ति पर परमाणु हथियार नहीं इस्तेमाल करने की चीन की नीति का एक अपवाद बताया है। सीसीपी के वीडियो में ड्रैगन ने कहा है, 'हम पहले परमाणु बम का इस्तेमाल करेंगे, हम लगातार परमाणु बमों का इस्तेमाल करेंगे।' ड्रैगन ने जापान पर तंज कसते हुए कहा है कि 'हम तब तक ऐसा करेंगे, जबतक जापान दूसरी बार बिना शर्त सरेंडर नहीं कर देगा।' जानकारी के मुताबिक जापान के खुद के पास परमाणु बम नहीं हैं, लेकिन वह दुनिया में परमाणु हमले की कहर झेलने वाला एकमात्र देश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here