अब छाले नहीं पडेंगे पैरों में – चरामेति नन्ही मुस्कान सेवा” के तहत प्राथमिक शाला के बच्चों को वितरित किए गए जूते

रायपुर

इस भीषण गरमी में हम लोगों को जूते वो भी नये मिल जाना किसी वरदान से कम नही है। इस बार पैरों में छाले नहीं पडेंगे। सौ. कुसुम ताई दाबके स्मृति प्राथमिक शाला, नवीन मार्केट, रायपुर की कक्षा पांचवी की भूमिका सहित हिमांशु, रंजिता, युसूफ, जान्हवी, समीर आदि बच्चों ने चरामेति फाउंडेशन द्वारा “नन्ही मुस्कान सेवा” के तहत जूते पाकर अपनी खुशी ऐसे ही शब्दों में व्यक्त की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ अरूण दाबके ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता की बात कही तो अध्यक्षता कर रहे सरदार चतर सिंह सलूजा जी ने बच्चों से जल – जमीन को बचाने की शपथ दिलवाई।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर प्राथमिक शाला के समस्त सांठ से ज्यादा बच्चों को उनके नाप के अनुसार नये जूते वितरित किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम  प्रदीप शितुत,  के एन मूर्ति,  नितिन भाई पोमल,  के रामकृष्ण राव,  ललित भाई रायचुरा, श्रीमती प्रणिता झा,  रमेश उपाध्याय, श्रीमती भारती शर्मा, इन्जी  के ए शर्मा,  निलेश अग्रवाल एवं शाला की प्राचार्या सौ. उषा बाधमार, प्रधान पाठक जितेन्द्र सेन सहित समस्त शिक्षकों छात्रों की उपस्थिति सहयोग से संपन्न हुआ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here