शहीद अरुण केशव सप्रे को 87वीं जयन्ती पर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने दी आदरांजलि, कहा शहीद सप्रे जी पूरे देश के गौरव

रायपुर

नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 87 वीं जयन्ती पर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गये संक्षिप्त एवं गरिमामयी आयोजन में नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने आदरांजलि अर्पित की. रायपुर निवासी भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट अरुण केशव सप्रे भारत एवं पाकिस्तान के मध्य वर्ष 1971 के दौरान हुए युद्ध के समय वायुसेना की युद्धाभ्यास की तैयारियों के समय एक आकस्मिक दुर्घटना में दिनांक 21 नवंबर 1971 के दिन वायुसेना के मारूत नामक युद्धक विमान की टेस्टिंग करने के दौरान देश के लिये वीरगति को प्राप्त हुए थे. आज रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 87 वीं जयन्ती पर सादर नमन कर श्रद्धांजलि दी. संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी ने कहा कि रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे ना सिर्फ रायपुर शहर के बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष के गौरव हैं. सप्रे जी ने वायुसेना के माध्यम से देश की माटी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दिया. उनके द्वारा देश के लिये सर्वस्व न्योछावर करने का कार्य सभी रायपुर निवासियों के लिये सदैव सकारात्मक प्रेरणाशक्ति प्रदान करता रहेगा एवं रायपुर के समस्त निवासी उन्हें सदा ससम्मान स्मरण करते रहेंगे. इस अवसर पर रायपुर निवासी शहीद अरुण केशव सप्रे के भतीजे श्री शिरीष सप्रे ने भी उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. नगर के गणमान्यजनों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शहीद अरुण केशव सप्रे को जयन्ती पर सादर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here