संरा मुख्यालय पर योग शिविर में बना गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड

yog
Yoga camp at UN Headquarters creates Guinness World Record

न्यूयॉर्क,  (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में यहां बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजित योग शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 135 देशों के नागरिकों ने योगाभ्यास में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कार्यक्रम के फोटो सहित एक ट्वीट में कहा, ‘135 देशों के हजारों योग प्रेमियों ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर नौंवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ योगाभ्यास कर किसी योग शिविर में सर्वाधिक देशों के नागरिकों की सहभागिता का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

बागची ने लिखा, ‘यह सही अर्थों में वसुधैव कुटुंबकम के लिये योग है।

पीएम मोदी ने किया संबोधित

पीएम मोदी ने योग करने से पहले इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने योग करने आए सभी लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं. मैं आप सभी को देखकर खुश हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. करीब नौ साल पहले, यहां संयुक्त राष्ट्र से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था

“योग कॉपीराइट से, पेटेंट से फ्री”

उन्होंने कहा कि योग भारत से आया है और सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है. योग कॉपीराइट से, पेटेंट से और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है. योग जीवन का एक तरीका है. ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है. ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है. योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं, ये योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here