Samsung : सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और कौन सा देश का ब्रांड है ?

सैमसंग कंपनी
सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का ब्रांड है?

| Samsung : आप सब कोई ना कोई सैमसंग का प्रोडक्ट आप लोग तो इस्तेमाल या खरीद करते ही होंगे जैसे सैमसंग का टीवी मोबाइल फोन इत्यादि तो आप सबको मन में एक सवाल जरूर आता होगा की सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और यह सैमसंग कंपनी कौन सा देश का ब्रांड है तो मैं आपको बता दूं की सैमसंग का मालिक कंपनी का मालिक ली ब्युंग चल Lee Byung Chul  और साउथ कोरिया ब्रांड है। और हम आपको बता दें की ली ब्यूंग चल का जन्म 12 फरवरी सन 1910 को हुआ था।

सैमसंग कंपनी की स्थापना 1 मार्च सन 1938 को की गई थी तब ली ब्यूंग चल का उमर 28 वर्ष के थे और वह एक जिम्मेदार परिवार के घर से थे। और सैमसंग कंपनी आज जिस भी मुकाम पर पहुंची है उसमें ली ब्यूंग चलका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Read More : Adani Group : अडानी समूह ने न्यूज एजेंसी INS का किया अधिग्रहण

और सैमसंग को टॉप टेलीविजन कंपनियों में शामिल किया गया था इसके पीछे इनके अच्छी समाज भुज और बड़ी मेहनत लगी है और मैं आपको बता दूं कि अब सैमसंग कंपनी के मालिक ली ब्यूंग चल इस दुनिया में नहीं रहे। इनकी मृत्यु 19 नवंबर 1987 को सिलाई दक्षिण कोरिया में हुआ था। और इनके मृत्यु हो जाने के बाद इनके चार बेटे और 6 बेटियां है जो इस कंपनी को चला रहे हैं।

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का ब्रांड है?
सैमसंग कंपनी

ली ब्यूंग चल को मृत्यु होने के बाद इस कंपनी को 4 भाग में बांटा गया है। 1 Samsung group, 2 Cj group, 3 Shinsegae group, and 4 Hansol group, और Joongang group विभाजित किया गया है।

सैमसंग कंपनी का मुख्यालय (headquarter) भी सिओल साउथ कोरिया में स्थित है इसीलिए सैमसंग साउथ कोरिया कंपनी के नाम से जाना जाता है।

टेलीविजन के क्षेत्र में यह कंपनी चीन और अमेरिका को भी टक्कर ले सकता है। टेलीविजन के क्षेत्र में दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ही आता है और यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सेल फोन स्मार्टफोन लाइफ इंश्योरेंस और भी चीजें बनाती है साउथ कोरिया के लिए किस कंपनी के अहमियत का अंदाजा अब सब इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके प्रोडक्ट और लॉस का साउथ कोरिया की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर होता है साउथ कोरिया की अर्थव्यवस्था का 17% हिस्सा सैमसंग कंपनी से ही आता है।

ली ब्यूंग चल ने महज 40 लोगों के साथ इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। सैमसंग कंपनी ने सबसे पहले फल का कारोबार किया था फिर उन्हों सूखी मछलीया, नूडल्स, और सब्जियां को इसमें शामिल किया गया था। कंपनी को काफी अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद सैमसंग ने 1947 में साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में अपना मुख्यालय खोला। वहां इंश्योरेंस और टेक्स्ट टाइम भी निवेश किया जिनमें उन्होंने कुछ खास सफलता नहीं मिली।

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश का ब्रांड है?
ली ब्यूंग चल

आज कल मोबाइल फोन का दौर हो चुका है इसे देखते हुए ली ब्यूंग चल ने सैमसंग कंपनी को 1980 में मोबाइल और मेमोरी कार्ड के साथ कंप्यूटर पार्ट्स बनाने का काम शुरू किया था तब से लेकर के कंपनी का प्रोडक्ट की में बढ़ोतरी हुई वर्तमान समय में ऐसा कोई भी तकनीकी क्षेत्र नहीं है जहां सैमसंग कंपनी पहुंच नहीं पाया है कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन हर क्षेत्र में इसकी काफी अच्छा प्रोडक्ट देखने को मिलता है।

भारत में सैमसंग की मौजूदगी आपको लगता है की सैमसंग कंपनी भारत में बीते यह कुछ सालों से ही कम कर रही है तो आप गलत है मैं आपको बता दूं सैमसंग कंपनी सन 1995 में भारत के श्रीपेरंबदूर में प्लॉट लगाया था। भारत में कंपनी के 1.5 लाख से भी ज्यादा अधिक रिटेलर आउटलेट है।

हाल ही में सैमसंग कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाया है। जिससे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने किया था। यह प्लॉट नोएडा सेक्टर 81 में करीब 35 एकड़ में फैला हुआ है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here