Wheat Prices: किसानों को गेंहू के बाजार में मिल रहे अच्छे दाम,सहकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद जारी

Wheat Prices
Wheat Prices

कोटा |Wheat Prices : राजस्थान के कोटा संभाग में भारतीय खाद्य निगम मंडल के अधीन पांच राजस्व जिलों में सहकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद जारी है लेकिन खुले बाजार में किसानों को अच्छे दाम मिलने के कारण पर्याप्त गेंहू सरकारी केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा

Wheat Prices : भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिला कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड एवं सवाई माधोपुर में इस वर्ष रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य के तहत गेंहू की खरीद के लिए निगम को 35 केंद्र तथा राज्य एवं अन्य केन्द्रीय एजेंसियों को 124 केंद्र आवंटित किये हैं।


यह भी पढ़ें:Petrol & Diesel prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर,कीमतों में कोई बदलाव नहीं


जिनमें समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य किया जाना है लेकिन अब तक 1928 किसानों ही उनकी उपज बेचने के लिए इन केंद्रों पर पहुंचे है जबकि पूर्व में अच्छे भाव मिलने की उम्मीद में 27 हजार 934 किसानों ने खरीद के लिए पंजीकरण करवा लिया था। हालांकि पंजीकरण का काम अभी भी चल रहा है एवं 25 जून तक जारी रहेगा।

Wheat Prices : निगम के खरीद केंद्रों पर अपेक्षा से कम किसानों के अपनी उपज बेचने के लिए पहुंचने की बड़ी वजह यह बताई जाती है कि भारत सरकार ने इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य 2,275 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जिसके ऊपर 125 रूपये प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है।


यह भी पढ़ें:Market prices : किचन में लगा महंगाई का तड़का, सरसों,पाम तेल में भारी तेजी, दालों में मिलाजुला रुख


Wheat Prices : किसानों को प्रति क्विंटल 2400 रूपये का भुगतान होगा

इस हिसाब से किसानों को प्रति क्विंटल 2400 रूपये का भुगतान होगा जबकि खुले बाजार में किसानों को नये गेंहू के दाम 2350 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे है और किसानों को उनकी बेची हुई जिंस का व्यापारी-आढ़तिये भुगतान भी हाथों-हाथ कर रहे हैं।

Wheat Prices : किसानों को भुगतान भी 48 घंटों में उनके आधार लिंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा 

हालांकि भारतीय खाद्य निगम की ओर से यह दावा किया गया है कि कृषि उपज बेचने आने वाले किसानों को उनकी बेची उपज का भुगतान भी 48 घंटों में उनके आधार लिंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा और अब तक 1928 किसानों को उनकी उपज 15 हजार 991 एमटी का तुरंत समय पर भुगतान कर दिया गया है। अभी तक लगभग 18.47 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया चुका है।


यह भी पढ़ें:Shocking news: चौंका देने वाला ख़बर 16 मार्च से अब तक 500 करोड़ रुपये के अवैध शराब, नकदी,अन्य सामग्री जब्त


 

Wheat Prices : किसानों को गेंहू के बाजार में मिल रहे अच्छे दाम,सहकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद जारी Hind Mitra

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here