WC 2023 IND vs NZ: भारत के सामने न्यूजीलैंड को हराने का शानदार अवसर साथ ही ईशान, हार्दिक, सूर्यकुमार का इंजर्ड होना चैलेंज भी

क्रिकेट ।। आज विश्व कप 2023 के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से है। यह इस संस्करण का 21वां मुकाबला है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम 2003 विश्व कप के बाद से कभी इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से नहीं जीत सकी है । आज भारत के पास बहुत ही बढ़िया अवसर है, इस इंतजार को खत्म करने का । टीम इंडिया ने लगातार चारों मुकाबलों जीतें हैं एवं अभी दूसरे स्थान पर है । हालांकि न्यूज़ीलैंड ने भी शानदार परफॉर्मेंस दिया है जिसके चलते वो पहले स्थान पर बनी हुई है । पर अगर आज भारत न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वो दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच जायेगी और अपने जीत का सिलसिला कायम रखने में सफल रहेगी ।

हार्दिक, सूर्यकुमार और ईशान की गैरमौजूदगी में कोहली- राहुल को संभालनी होगी मिडिल पारी भी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम से बाहर हो गए। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए तो वो भी आज मैच में नज़र नहीं आयेंगे । एवं प्रैक्टिस सत्र के दौरान जहां सूर्यकुमार यादव की कलाई पर चोट गई, तो वहीं युवा बल्लेबाज ईशान किशन को गर्दन के पीछे मधुमक्खी ने काट लिया था, जिस वजह से उन्हें सत्र छोड़कर बाहर जाना पड़ा। फिलहाल वह ठीक हैं। ईशान ने इस साल 17 वनडे मुकाबलों की 15 पारियों में 35.07 की औसत के साथ 456 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 से अधिक रहा। टीम इंडिया को इन मुख्य खिलाड़ियों कमी बहुत महसूस होगी पर वो बाकी अन्य खिलाड़ियों के संग मैच बैलेंस करने का प्रयास करेगी ।

वनडे एवं विश्वकप में अब तक के भारत-न्यूज़ीलैंड के आंकड़े 

वनडे में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक 116 मैच हुए हैं. इनमें से भारत ने 58 और न्यूज़ीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. सात मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है. भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में 29 मैच जीते हैं. विश्व कप में दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत 2019 में हुई थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड विजयी रही थी.  वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. अब तक दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में 9 बार आमना-सामना हुआ है. इनमें से 5 बार न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी है और एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 3 बार हराया है l

आइए देखते हैं आज की संभावित टीम

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी,शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज,

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम ( कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन / टिम साउदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here