Vishnudev Sai : विष्णुदेव साय कौन है जाने पंच से लेकर मुख्यमंत्री का तक सफ़र

Vishnudev Sai
Vishnudev Sai : विष्णुदेव साय कौन है जाने पंच से लेकर मुख्यमंत्री का तक सफ़र

 by kuldeep | भारतीय राजनीतिज्ञ में छत्तीसगढ़ का विशिष्ट स्थान है और इस छत्तीसगढ़ के मट्टी में एक आदिवासी किसान परिवार में स्व. श्री रामप्रसाद साय श्रीमती जसमनी देवी के घर में विष्णुदेव साय का जन्म 21 फवरी 1964 में जशपुर जिले के बगिया गांव में हुआ था । उनकी प्रारंभिक शिक्षा कुनकुरी स्थित लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ । उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई से की । उनका विवाह एक आदिवासी परिवार में दिनांक 27 मई 1991 को कौशल्या देवी से हुआ उनके एक बेटा और दो बेटियां है । विष्णुदेव साय ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1989 में ग्राम पंचायत बगिया के पंच के रूप में किये थे । विष्णुदेव साय कुनकुरी विधानसभा से आते हैं । वे आदिवासी समुदाय से हैं ।  विष्णुदेव साय 2020 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं । रायगढ़ लोक सभा से 4 बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हैं ।  साल 1999 से 2014 तक वह रायगढ़ से सांसद रहे हैं ।  मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साय को केंद्र में मंत्री बनाया गया । अब 2023 विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया । छत्तीसगढ़ को 20 साल बाद प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री मिला ।

विष्णु देव साय  पारिवारिक पृष्ठभूमि

पिता – स्व. श्री रामप्रसाद साय माता – श्रीमती जसमनी देवी
जन्म – 21 फरवरी 1964 जन्म स्थान – बगिया, जिला जशपुर (छ.ग.)
विवाह – दिनांक 27 मई 1991 , धर्मपत्नि – श्रीमती कौशल्या साय पुत्र – 01 पुत्री – 02
शिक्षा – हायर सेकण्डरी (लोयोला उ.मा.वि. कुनकुरी, जिला जशपुर छ.ग.)
व्यवसाय – कृषि स्थायी पता – ग्राम बगिया, पोस्ट बन्दरचुओं तह. कांसाबेल, जिला जशपुर (छ.ग.)

Vishnudev Sai : विष्णुदेव साय कौन है जाने पंच से लेकर मुख्यमंत्री का तक सफ़र
Vishnudev Sai

विष्णु देव साय कृषक परिवार से हैं । जनसंघ के समय बड़े पिताजी स्व. नरहरि प्रसाद साय जी सन् 1962-1967 तक विधायक विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा एवं सन् 1972-1977 तक विधायक विधानसभा क्षेत्र बगीचा तथा 1977-1979 तक सांसद, लोकसभा जनता दल व केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री भारत सरकार रहे।
बड़े पिताजी स्व. केदारनाथ साय जनसंघ के समय सन् 1967-1972 तक विधायक विधानसभा क्षेत्र तपकरा का प्रतिनिधित्व किये। दादाजी सरदार स्व. बुधनाथ साय जी सन् 1947-1952 तक विधायक, मनोनित हुए थे।

राजनीतिक जीवन
1989 पंच, ग्राम पंचायत बगिया
1990 सरपंच, ग्राम पंचायत बगिया (निर्विरोध)
1990-1998 सदस्य मध्यप्रदेश विधानसभा, तपकरा से
1999 – 13वी. लोकसभा सदस्य लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ (छ.ग.)
2004 – 14वी. लोकसभा सदस्य लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ (छ.ग.)
2006 – प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य
2009 – 15वी. लोकसभा सदस्य लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ (छ.ग.)
2011 – प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य
2014 – 16वी. लोकसभा सदस्य लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ (छ.ग.)
27 मई 2014 से 2019 – केन्द्रीय राज्यमंत्री, इस्पात, खान, श्रम व रोजगार, मंत्रालय
2020 से 2022 – प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य
2 दिसम्बर 2022 – विशेष आमंत्रित, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भा.ज.पा
8 जुलाई 2023 – राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य भा.ज.पा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here