मछली पकड़ते वक़्त छात्र की तालाब में डूबने से मौत, हॉस्टल में रहकर करता था पढ़ाई

मछली
मछली मारने गए छात्र की तालाब डूबने से मौत,हॉस्टल में रहकर करता था पढ़ाई

बीजापुर, नवीन कुमार लाटकर। रविवार को मछली मारने गए 19 वर्षीय आदिवासी युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृत छात्र बीजापुर कालेज हॉस्टल में रहकर कालेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है की छात्र चंदन ककेम (19) निवासी ईलमिड़ी मछली मारने जैतालुर तालाब में अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था। जिस तालाब में डूबने से छात्र की मौत हुई है वो ठीक कालेज के पीछे ही है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के एस मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था वहां के आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी की एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। फिर उसके बाद आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधीरात तक बच्चे की तलाश कर रहे थे। सोमवार को छात्र का शव तालाब के किनारे मिला पुलिस को मैंने इस घटना की जानकारी दी है।

Read More : नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण के पैर के चिथड़े उड़े……

छात्र के कान से बह रहा था खून

वहीं इस घटना के बाद मृत छात्र के पिता लिंगैया ककेम ने कहा है की मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसकी हत्या हुई है इसकी जाँच होनी चाहिए। छात्र के पिता ने कहा की मुझे शक है की मेरे पुत्र की हत्या की गई है मेरे बेटे के कान से खून बह रहा था ऐसे में मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए।

थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया की यह घटना रविवार की है। हमारे पास सूचना आई थी की कालेज के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद हमने मृत युवक के शव को बरामद कर लिया है। छात्र का पीएम किया जा रहा है और युवक की मौत डूबने से हुई है या कोई और अन्य कारण है इसकी जाँच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here