Share Market : शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स 617 अंक और निफ्टी 179 अंक उछला

मुंबई 

शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये आज जबरदस्त तेजी दर्ज की। एशियाई बाजार के संकेतों के बीच यूरोपीय बाजार में  मजबूती के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी , टेक और ऑटो, उपभोक्ता वस्तु की कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली पर जोर  से शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुये आज जबरदस्त तेजी दर्ज आई ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 616.62 अंकों की उछाल लेकर 53750.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 178.95 अंकों की बढ़त के साथ 15989.80 अंक पर रहा।

इस दौरान मझौली कंपनियों में जबदस्त तेजी रही जबकि छोटी कंपनियां कुछ सुस्त दिखी। बीएसई का मिडकैप 1.76 प्रतिशत उछलकर 22346.06 अंक पर जबकि स्मॉलकैप 0.94 प्रतिशत चढ़कर 25239.65 अंक पर रहा।
बीएसई में एनर्जी 0.27 प्रतिशत और धातु 0.25 प्रतिशत की गिरावट काे छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें ऑटो में सबसे अधिक 2.73 प्रतिशत की तेजी रही।

बीएसई में कुल 3436 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1827 हरे निशान में जबकि 1472 लाल निशान में रही । हालाँकि 137 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय बाजार में तेजी रही जबकि एशियाई बाजार नुकसान मे रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.70 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 1.60 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जापान का निक्केई 1.20 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.22 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.43 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here