सलमान खान का 59वां बर्थडे पर जामनगर में धूमधाम से सेलिब्रेट किये, भांजी आयत के संग काटा केक

Salman Khan's Big birthday In a
Salman Khan's Big birthday In a

मुंबई  | Salman Khan’s Big birthday In a : अंबानी परिवार ने जामनगर में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के लिए 27 दिसंबर को 59वां बर्थडे पार्टी का आयोजन किया.सलमान खान ने 59वें जन्मदिन पर हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से सेलिब्रेट किये और हर बार की तरह इस बार भी वह यह खास दिन भांजी आयत के साथ सेलिब्रेट किये। इस खास मौके पर अर्पिता खान शर्मा ने भाई सलमान और बेटी आयत के लिए एक शानदार पार्टी रखी.

सलमान की बर्थडे पार्टी में जीशान भी पहुंचे

Salman Khan’s Big birthday In a : सलमान (Salman Khan) के खास दोस्त रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी उनकी पार्टी में पहुंचे। इस दौरान सलमान खान एक्स प्रेमिका संगीता बिजलानी उनकी दोस्त युलिया वन्तूर पर भारी पड़ती दिखी. इस मौके पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी एक्टर को जमकर बधाइयां दीं.

Salman Khan’s Big birthday In a : अर्पिता खान ने बड़ी पार्टी का आयोजन किया

मुंबई में जहां बहन अर्पिता खान ने एक्टर के लिए बड़ी पार्टी का आयोजन किया तो वहीं अंबानी परिवार ने सलमान खान के लिए गुजरात के जामनगर में एक ग्रैंड पार्टी रखी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) आतिशबाजी के बीच अपनी भांजी आयत के साथ मिलकर बर्थडे केक काट रहे हैं.

Salman Khan's Big birthday In a : सलमान खान के बर्थडे पर जामनगर में हुआ जश्न, आतिशबाजी के बीच भांजी आयत के संग काटा केक Salman Khan's Big birthday In a : सलमान खान के बर्थडे पर जामनगर में हुआ जश्न, आतिशबाजी के बीच भांजी आयत के संग काटा केक Salman Khan's Big birthday In a : सलमान खान के बर्थडे पर जामनगर में हुआ जश्न, आतिशबाजी के बीच भांजी आयत के संग काटा केक

सलमान खान (Salman Khan) ने काटा भांजी आयत (Ayat Sharma) संग केक

Salman Khan’s Big birthday In a : इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी गोद में भांजी आयत को लिए हैं. बैकगाउंड में हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग बज रहा है तो वहीं सलमान और आयत एक-साथ केक काट रहे हैं. वीडियो में मामा-भांजी की ये जोड़ी बहुत प्यारी लग ही है और दोनों काफी खुश भी लग रहे हैं.

Salman Khan’s Big birthday In a : मुकेश अंबानी और नीता भी नजर आये

इस वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान के केक काटने के बाद जबरदस्त आतिशबाजी होने लगती है. सलमान खान के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 


यह भी पढ़ें:  महाकुंभ में संत बोले, सनातन के नव अंकुरण हैं योगी


 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here