“सलमान खान ने बताया क्यों शादी से रहते हैं दूर – वजह चौंकाने वाली है!”

0
40
Salman Khan now
Salman Khan now

मुंबई; 27 जून । Salman Khan now : सलमान खान कहते हैं, दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है। कुछ ऐसा ही हाल है सुपरस्टार सलमान खान का! खुद भले ही शादी न की हो, लेकिन अपने आस-पास शादीशुदा ज़िंदगियों की ‘बर्बादी’ उन्होंने खूब देखी है भी अपने ही घर में।

सलमान “अरे भाई! शादी से तो अब मुझे डर लगता है

Salman Khan now : सलमान के दोनों भाई, अरबाज़ खान और सोहेल खान, तलाक़ का सामना कर चुके हैं। शायद यही वजह है कि जब हाल ही में सलमान से एक बार फिर शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया “अरे भाई! शादी से तो अब मुझे डर लगता है। आजकल शादी करना खतरे से खाली नहीं है। कुछ बीवियां तो तलाक़ के बाद दिल ही नहीं, आधी जायदाद भी साथ ले जाती हैं!”

सलमान की ये बात मज़ाकिया लहज़े में थी, लेकिन कहीं न कहीं आज के बदलते रिश्तों और वैवाहिक उलझनों की ओर भी इशारा करती है।

“बच्चे तो पसंद हैं, लेकिन उनकी मां से डर लगता है!” 

Salman Khan now : उन्होंने कहा,”मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, लेकिन उनकी मां से डर लगता है। क्योंकि आजकल तो मां सिर्फ पति से अलग नहीं होतीं, बल्कि बच्चों के नाम पर एलीमनी और पालने-पोसने का खर्चा भी वसूलती हैं वो भी पूरी शिद्दत से!”

उन्होंने आगे कहा,”आज के समय में हालात ऐसे हैं कि शादी से बेहतर है इंसान कुंवारा ही रहे। क्योंकि आए दिन हम खबरों में पढ़ते हैं कि किसी पति की लाश ड्रम में मिली, किसी को पहाड़ से गिराकर मार दिया गया। अब ऐसे में शादी के नाम से डरना तो लाजमी है।”

Salman Khan now : वर्कफ्रंट पर सलमान खान गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म में दिखेंगे

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारियों में व्यस्त हैं। जल्द ही वे एक वॉर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष पर आधारित होगी।

इस भूमिका के लिए सलमान खास तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कम ऑक्सीजन वाले वातावरण में ट्रेनिंग ले रहे हैं ताकि वास्तविक शूटिंग के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। फिल्म का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन इसकी कहानी और सलमान का किरदार दर्शकों के बीच पहले से ही उत्सुकता पैदा कर रहा है।

Salman Khan now : सलमान खान निभाएंगे करनल संतोष बाबू का किरदार, लेह में करेंगे शूटिंग

सलमान खान अपने आगामी वॉर ड्रामा प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं। इस फिल्म में वह भारतीय सेना के शहीद सीनियर आर्मी ऑफिसर करनल बीकू मल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष में वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Salman Khan now : फिल्म की शूटिंग और फिटनेस पर भी विशेष ध्यान

एक सूत्र के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग लेह जैसे हाई-एल्टीट्यूड वाले दुर्गम क्षेत्रों में की जाएगी। ऐसे में सलमान न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। वह कम ऑक्सीजन वाले वातावरण में विशेष ट्रेनिंग ले रहे हैं ताकि ऊँचाई वाले इलाकों में शूटिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।


Read More:  महाकुंभ के बाद अदाणी ग्रुप पुरी रथ यात्रा में भी करेगा श्रद्धालुओं की सेवा


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार