CM Sai Cabinet : सीएम साय के मंत्रिमंडल में पुराने और नये चेहेर होगें शामिल

cm Sai Cabinet
cm Sai Cabinet : सीएम साय के मंत्रिमंडल में पुराने और नये चेहेर होगें शामिल

रायपुर/ हिन्द मित्र ।  CM Sai Cabinet :  साय के मंत्रिमंडल में 9 पुराने नये चेहेर मंत्री शामिल होगें । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडोर स्‍टेडियम में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर चल रही है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार करीब  9 मंत्री कैबिनेट में शामिल होगें। दो डिप्‍टी सीएम सहित कुल 11 लोगों का कैबिनेट हो जाएगा। इसके बाद 1 मंत्रि का पद खाली रहेगा। जानकारों के अनुसार ये दोनों पद आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भरे जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के मंत्रिमंडल में कुछ पुराने और कुछ नये चेहेर शामिल होंगे। सूत्रों की जानकारी के अनुसार नये चेहेर में ओपी चौधरी का नाम सबसे ऊपर है । पूर्व आईएएस चौधरी रायगढ़ सीट से चुनाव जीते हैं। इनका नाम डिप्टी सीएम/ सीएम की दौड़ पर भी शामिल था। इसके अलावा बस्तर से किरण देव, लता उसेंडी का शामिल किए जा सकते है और दूसरे आईएएस नीलकंठ टेकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

कल 19 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नवनिर्वाचित विधायक कल ही विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ लेंगे। कल 19 दिसंबर शाम को 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके बाद शाम को मंत्रियों का औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए रायपुर के इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है।

कल शाम को दिल्ली पहुंचे थे और आज सुबह में आए हैं। बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। सब मिलाजुलाकर रहेगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है, कुछ चर्चाएं हुई हैं बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।”

ये हो सकते हैं संभावित मंत्री
नए कैबिनेट में ओपी चौधरी (ओबीसी) पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (सामान्य वर्ग), धरमलाल कौशिक (ओबीसी), अजय चंद्राकर (ओबीसी), केदार कश्यप (एसटी) , विक्रम उसेंडी (एसटी) , दयालदास बघेल (एससी) और राजेश मूणत (जैन समुदाय) के नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here