Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन युद्ध का सोने-चांदी पर भी जबरदस्त असर पड़ा

मुंबई 

वैश्विक भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच गुरुवार को सोने की कीमत (Gold Rate) कई महीनों के उच्च स्तर की ओर बढ़ गई। रूस-यूक्रेन युद्ध का सोने-चांदी पर भी जबरदस्त असर पड़ा है। एमसीएक्स पर सोना वायदा (Gold futures on MCX) 1.53 फीसदी या 772 रुपये की तेजी के साथ 51,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी वायदा (Silver futures) 1.65 फीसदी या 1,066 रुपये की तेजी के साथ 65,651 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

बुधवार को 50,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका उच्चतम शुद्धता वाला सोना 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, हाजिर बाजार में बुधवार को उच्चतम शुद्धता वाला सोना 50,049 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 64,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान सोने की हाजिर कीमत में 1,750 रुपये से अधिक की तेजी आई है, जबकि चांदी 2,800 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है।

वैश्विक बाजार में इतनी बढ़ी कीमत

मंगलवार को 1 जून के बाद के उच्चतम स्तर 1,913.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0.3 फीसदी बढ़कर 1,912.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 24.55 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 1,093.15 डॉलर हो गया। पैलेडियम 2,483.51 डॉलर पर थोड़ा बदल गया था। यह बुधवार को लगभग छह महीने के शिखर हिट के करीब मंडरा रहा था।

55 पैसे गिरा रुपया

मालूम हो कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कीमती धातुओं की कीमत में जोरदार उछाल देखा जा रहा है। रूस के यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन की घोषणा के साथ रुपया शुरुआती कारोबार में 55 पैसे गिरकर 75.16 प्रति डॉलर पर आ गया। रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते संकट (Russia-Ukrain Crisis) के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में आज गिरावट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here