मुंबई, 7 जनवरी । Roads and told in a funny story now : फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी एक अलग अंदाज में दर्शकों के साथ सोशल मीडिया पर रूबरू होते हैं। अभिनेता ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह बृहन्मुंबई नगर निगम की लापरवाही को उजागर करते हुए पुराने जमाने की एक कहानी को मजेदार अंदाज में सुनाते नजर आए।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया
Roads and told in a funny story now : सोशल मीडिया पर सक्रिय दिग्गज अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कहते नजर आए, हेलो, दोस्तों मैं हूं राकेश बेदी और मैं अभी अपने घर के सामने खड़ा हूं। यह सड़क की हालत देख रहे हैं आप, ये आधी बनी है और बीएमसी इसे आधा ही बनाकर छोड़कर चले गए हैं।
आधी रोड बनाकर बीएमसी नदारद
Roads and told in a funny story now : अपनी बात को पूरी रखते हुए अभिनेता ने एक कहानी भी सुनाई। उन्होंने कहा, पुराने समय में होता था ना कि नाई आधी मूंछ बनाते थे और बीच में छोड़कर चले जाते थे फिर लोग उन्हें ढूंढते रह जाते थे कि भाई हमारी मूंछ बना दो। तो हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आधी रोड बनाकर बीएमसी नदारद है। किसी ने शिकायत कर दी तो उन्हें कहा गया कि बीएमसी की रोड नहीं है। यहां पर कोई भी वर्कर नहीं है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात भी प्रभावित हो रहा
Roads and told in a funny story now : अभिनेता ने अवगत कराया कि इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा, बीएमसी को सलाम करना चाहिए। अगर ये रोड बीएमसी की नहीं थी तो टेंडर कैसे पास हो गया? इसका मतलब है कि बीएमसी की रोड है। इस रोड पर मैं रहता हूं और इसके आगे जॉनी लीवर और सोनू सूद भी रहते हैं।
Roads and told in a funny story now : धोखाधड़ी का जिक्र किया
साल की शुरुआत में ही अभिनेता ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि पुणे में अपना फ्लैट बेचने का प्रयास किया तो एक कथित सैन्यकर्मी ने उनके साथ धोखाधड़ी की।
Roads and told in a funny story now : अभिनेता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी,
अभिनेता ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके अनुसार, कथित सेना का आदमी आदित्य कुमार है, जिसने अभिनेता के फ्लैट को खरीदने के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन का जवाब दिया था। आरोपी ने बेदी को फोन कर दावा किया था, वह फ्लैट खरीदने में रुचि रखता है और दोनों लगभग 87 लाख रुपये की कीमत पर सहमत भी हो गए थे।
खरीदार ने अपने पहचान पत्र और भारतीय सेना में होने का सबूत देने वाले अन्य दस्तावेज भी दिखाए। इसके बाद उसने अपने आर्मी अकाउंट से भुगतान करने की पेशकश की और बेदी को 85,000 रुपये जमा करने के लिए कहा।
कुमार ने बेदी के साथ अपना अकाउंट नंबर शेयर किया और एक रुपये के टेस्ट ट्रांसफर की मांग की और सफल होने के बाद, उनसे 50,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा।
Roads and told in a funny story now : आरोपी ने गोलमोल जवाब दिया
उन्होंने एक्टर से कहा कि उन्होंने रकम वापस ट्रांसफर कर दी थी, लेकिन जब बेदी ने कहा कि उन्हें रकम नहीं मिली है, तो आरोपी ने गोलमोल जवाब दिया।
उन्होंने बेदी से अपनी पत्नी के अकाउंट से 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की दो रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा, जो उन्होंने किया, लेकिन उसके बाद, खुद को सेना का जवान बताने वाले कुमार ने एक्टर का फोन उठाना बंद कर दिया।
जांच अधिकारी ने बताया था कि बेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, एचएमपीवी का खत्म हुआ डर
(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार