Rajya Sabha : राज्यसभा चुनाव 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को होने हैं…कांग्रेस ने 10 नामों की घोषणा,भाजपा ने 18 नाम का सूची जारी की

नई दिल्ली

जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के सामने राज्यसभा चुनाव जीतने की चुनौती है। 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कुछ पार्टियों को क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है। जिन राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड शामिल हैं।

कांग्रेस ने 10 नामों की घोषणा की

FT8KBZAakAU cBE

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी की गई इस सूची में 10 नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने राज्यसभा सीनियर नेताओं को भेजा है। इनमें पी चिदंबरम,जयराम रमेश , रणदीप सुरजेवाला, और अजय माकन जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी ने यूपी से आने वाले कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए श्रीमती रंजीत रंजन, राजीव शुक्ला,हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी का नाम है। तमिलनाडु से पी चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है।

राजस्थान से घनश्याम तिवारी और उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी को उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर सदर सीट छोड़ने वाले राधामोहन अग्रवाल को भी उम्मीदवार बनाया है. समाजवादी पार्टी से आए सुरेंद्र नागर को भी राज्यसभा भेजा जा रहा है. इसके अलावा यूपी से बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव को भी जगह मिली है. पार्टी ने हरियाणा से पूर्व विधायक कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 6 नाम उत्तर प्रदेश से हैं. महाराष्ट्र से तीन नाम हैं. वहीं कर्नाटक, बिहार से दो-दो नाम हैं. इसके अलावा एक-एक नाम मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और राजस्थान से हैं.

भारतीय जनता पार्टी के ये है 18 नाम 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए अपने 18 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट (BJP List) जारी कर दी है। FT7g3NBaUAE7O5a  

 

 

 

 

 

 

 

 

मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार,कर्नाटक से जग्गेश,कर्नाटक से निर्मला सीतारमण,महाराष्ट्र से पीयूष गोयल,महाराष्ट्र से अनिल सुखदेवराव बोंडे,महाराष्ट्र से धनंजय महादिक,राजस्थान से घनश्याम तिवारी,उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत वाजपेयी,उत्तर प्रदेश से राधामोहन अग्रवाल,उत्तर प्रदेश से सुरेंद्र नागर,उत्तर प्रदेश से बाबूराम निषाद,उत्तर प्रदेश से दर्शना सिंह,उत्तर प्रदेश से संगीता यादव,उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी,बिहार से सतीश चंद्र दुबे,बिहार से शंभू शरण पटेल,हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार, झारखंड से आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया है।

FT8J4YlaMAEE2Pg

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here