IPL 2022 Final GTvsRR : विजेता गुजरात को 20 करोड़ रुपये, उपविजेता राजस्थान को 12.5 करोड़ रुपये मिले, ऑरेंज कैप जोस बटलर, पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सर रहा

अहमदाबाद:

IPL 2022 Final GTvsRR :  पांच साल बाद आईपीएल को मिला नया चैंपियन,हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात ने राजस्थान को हराया, हार्दिक पांड्या ने फाइनल में हासिल की खास उपलब्धि, हेटमायर को आउट करते ही हार्दिक के आईपीएल में 50 विकेट भी पूरे हो गए” हार्दिक ने मैच में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए उनके आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। (Final. Gujarat Titans Won by 7 Wicket). हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान के 131 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 18.1 ओवर में जीत हासिल की। 

इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसमें चैंपियन टीम गुजरात और फाइनल हारने वाली टीम राजस्थान को इनामी राशि दी जाएगी। इसके साथ ही कई और अवॉर्ड भी दिए जाएंगे।  FT8vWWaacAAdYqS

आईपीएल जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम की इनामी राशि में इजाफा हुआ है। पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपये थी, जिसे उतना ही रखा गया है।

स्टेज टीम को मिलने
वाली राशि
चैंपियंस 20 करोड़ गुजरात टाइटंस
रनर-अप 12.5 करोड़ राजस्थान रॉयल्स

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के 15वें संस्करण में कई दिलचस्प मैच देखने को मिले। इसमें कई नए खिलाड़ी भी उभर कर सामने आए और उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। आईपीएल में खर्च होने वाली रकम को लेकर लीग हमेशा चर्चा में रहती है। टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा कई और अवॉर्ड भी दिए जाते हैं। इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड शामिल हैं। हम आपको इन सभी अवॉर्ड और उसमें दी जाने वाली इनामी राशि के बारे में बता रहे हैं। FT8vWWZaIAA0wao

अवॉर्ड प्राइज मनी
(रुपये)
किसे मिला
अवॉर्ड
परफॉर्मेंस
पर्पल कैप जीतने वाले को 10 लाख युजवेंद्र चहल 27 विकेट
ऑरेंज कैप जीतने वाले को 10 लाख जोस बटलर 863 रन
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन टाटा पंच कार दिनेश कार्तिक 183.33
क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर 45 छक्के
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर पावरप्ले में शानदार
बल्लेबाजी की
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर सबसे ज्यादा फैंटेसी
प्वाइंट दिलाए
गेम चेंजर ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर अपने दम पर
कई मैच पलटे
इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख उमरान मलिक 22 विकेट
फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द सीजन 10 लाख लोकी फर्ग्यूसन 157.3 किमी/घंटा
की रफ्तार से गेंद की
ऑन-द-गो 4s ऑफ द सीजन 10 लाख जोस बटलर 83 चौके
फेयर प्ले अवॉर्ड —- गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स —-
कैच ऑफ द सीजन 10 लाख एविन लुईस रिंकू सिंह का
कैच लपका

आईपीएल ऑरेंज कैप (IPL ORANGE CAP): यह अवॉर्ड पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है।

फेयर प्ले अवॉर्ड (FAIR PLAY AWARD): यह अवॉर्ड उस टीम को दिया जाता है जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अनुशासन के साथ खेला है और कोई बद्तमिजी नहीं की है।

सीजन का सुपर स्ट्राइकर: पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को यह अवॉर्ड दिया जाता है।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: उस खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाता है जो पूरे आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन रहा हो।

आईपीएल पर्पल कैप (IPL PURPLE CAP): इस अवॉर्ड का विजेता वह गेंदबाज होता है जिसने आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

सर्वाधिक छक्के का पुरस्कार (MOST SIXES AWARD): यह अवॉर्ड उस बल्लेबाज को दिया जाता है जिसने सीजन के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (EMERGING PLAYER OF THE SEASON): यह अवॉर्ड सीजन में उभरते सितारे को दिया जाता है। यह अवॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को दिया गया। उन्हें 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। उमरान की जगह शमी ने अवॉर्ड लिया।

फाइनल मैच जीतने वाले को यह अवॉर्ड मिला

  • गेमचेंजर ऑफ द मैच अवॉर्ड: हार्दिक पांड्या: एक लाख रुपये
  • लेट्स क्रेकइट सिक्सर अवॉर्ड: यशस्वी जायसवाल: एक लाख रुपये
  • पावरप्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड: ट्रेंट बोल्ट: एक लाख रुपये
  • मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच: हार्दिक पांड्या: एक लाख रुपये
  • फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ द मैच: लॉकी फर्ग्यूसन: एक लाख रुपये
  • ऑन-द-गो 4s ऑफ द मैच: जोस बटलर: एक लाख रुपये
  • प्लेयर ऑफ द मैच: हार्दिक पांड्या: पांच लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here