PBKS vs SRH : मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच, जाने प्लेइंग 11

मुंबई,

IPL 2022: आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अभी तक ठीकठाक प्रदर्शन करती आ रही हैं और दोनों का ही प्लेआफ में जाने का दावा भी है। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर काबिज है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी सातवें नंबर पर बनी हुई है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अब तक अपने पांच मैच खेल चुकी है और उसमें से टीम ने तीन में जीत दर्ज की है। वहीं केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पांच ही मैच खेले हैं और इसमें से तीन में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन पंजाब किंग्स का नेट रनरेट एसआरएच से कुछ बेहतर है, इसलिए पंजाब किंग्स कुछ आगे नजर आ रही है।

पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 12 रन से जीत मिली थी, इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 52 और शिखर धवन ने 70 रन की शानदार पारी खेली थी। इससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली थी। उधर एसआरएच की बात करें तो उसने अपना आखिरी लीग मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला था, इस मैच को हैदराबाद ने सात विकेट से जीता था। राहुल त्रिपाठी और एडन मारक्रम ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।

सनराइसर्ज हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here