गोवा में समंदर के किनारे ड्रिंक लेती नजर आई मानुषी छिल्लर

On The Beach In Big Goa
On The Beach In Big Goa

मुंबई, 30 नवंबर । On The Beach In Big Goa :  ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फेम अभिनेत्री मानुषी छिल्लर नए साल से एक महीने पहले ही छुट्टियों के मूड में आ गई हैं। गोवा में वेकेशन मना रही अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं।

मानुषी छिल्लर ने गोवा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए

On The Beach In Big Goa :  ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मानुषी छिल्लर ने गोवा में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। अभिनेत्री समंदर के किनारे और पानी में आनंद के पल बिताती कैमरे में कैद हुईं। एक शॉर्ट वीडियो में अभिनेत्री समंदर के किनारे ड्रिंक लेती नजर आ रही हैं।

On The Beach In Big Goa : छिल्लर गहरे पानी में सर्फिंग का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं

एक वीडियो में छिल्लर गहरे पानी में सर्फिंग का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने अपने पिता और डॉक्टर मित्रा बसु छिल्लर को अपनी प्रेरमा बताते हुए सफलता का श्रेय दिया था। मानुषी ने अपने पिता के लिए एक नोट भी लिखा और बताया, मेरे पिता मेरे लिए हमेशा एक डॉक्टर से बढ़कर रहे हैं।

On The Beach In Big Goa :  मानुषी छिल्लर जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ एक्शन थ्रिलर ‘तेहरान’ में दिखाई देंगी

दूसरों की सेवा में रात-दिन लगे रहने वाले मेरे पिता एक डॉक्टर से बढ़कर हैं। मानुषी छिल्लर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही जॉन अब्राहम के साथ एक्शन थ्रिलर ‘तेहरान’ में दिखाई देंगी। अरुण गोपालन द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

 


यह भी पढ़ें: चित्रकूट धाम को पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध सीएम योगी

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here