Mahindra BE 6e Launch : साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार एसयूवी कार; क़ीमत बस इतनी

    by kuldeep Shukla

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India
    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India

    Auto mobile | Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : महिंद्रा BE 6e Mahindra BE 6e को लेकर खबरें आ रही है माना जा रहा है.यह साल के अंत में लांच होने वाला सबसे पॉवरफुल एसयूवी कार है। ऐसे में कस्टमर बेताब है जाने को Mahindra BE 6e technology & features और Mahindra BE 6e Price In India के बारे में.

    मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सरे फ़ीचर लीक हो चुके है. जैसे Mahindra BE 6e में 59 kWh और 79 kWh बैटरी मिलेगा। ऐसे कई और भी फ़ीचर है,जो यहाँ पर दिए गये है। जबकि बड़ी बैटरी में 282 bhp और 380 Nm का उत्पादन करने वाली मोटरें हैं।

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार एसयूवी कार क़ीमत बस इतनी

    Mahindra BE 6e technology & features : 

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : महिंद्रा BE 6e Mahindra BE 6e SUV के साथ लांच होने पॉवरफुल एसयूवी कार में कई खूबियां है. ऐसे में साल के अंत में कोई एसयूवी कार ख़रीदने को सोच रहा है. तो नज़र महिंद्रा BE 6e Mahindra BE 6e technology & features और क़ीमत Price जरूर देखे। क्योंकि इस लग्जरी EV SUV बड़े बैटरी पैक के लिए जानी जाती है. जिसकी रियल लाइफ रेंज काफी प्रभावशाली है। कई और फ़ीचर मिल रहे है. जो निचे टेबल में दिए गए है।

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार एसयूवी कार क़ीमत बस इतनी

    Key Specifications of Mahindra BE 6e

    Specification Details
    Charging Time 8 Hours (11 kW)
    Battery Capacity 79 kWh
    Max Power 362 bhp
    Max Torque 380 Nm
    Seating Capacity 5
    Range 682 km
    Boot Space 455 Litres
    Body Type SUV

     Key Features of Mahindra BE 6e

    Feature Availability
    Power Steering Yes
    Anti-lock Braking System (ABS) Yes
    Air Conditioner Yes
    Driver Airbag Yes
    Passenger Airbag Yes
    Automatic Climate Control Yes
    Multi-function Steering Wheel Yes
    Engine Start-Stop Button Yes

     

    Mahindra BE 6e features :

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : महिंद्रा BE 6e Mahindra BE 6e SUV में नई ईएसयूवी को एक खास फीचर लिस्ट के साथ लॉन्च किया है। इन एसयूवी में आपको मिलेंगे – फिक्स्ड ग्लास रूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, ट्रिपल स्क्रीन लेआउट, मेमोरी सीट्स, रियर इंफोटेनमेंट पैकेज, 65W टाइप-सी चार्जर, डुअल वायरलेस चार्जर और भी बहुत कुछ! ये कुछ खास फीचर्स हैं जो ज्यादातर हाई-एंड लग्जरी कारों में दिए जाते हैं।

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार एसयूवी कार क़ीमत बस इतनी

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India :  Mahindra BE 6eTechnology :

    महिंद्रा BE 6e Mahindra BE 6e SUV में एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ-साथ, अपनी नई एसयूवी के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी भी दे रही है ! सबसे दिलचस्प फीचर ऑटो पार्क असिस्ट है ! एसयूवी में 5 रडार और 12 पार्किंग सेंसर दिए गए हैं जो एक्शन को बिना किसी परेशानी के करने के लिए अच्छी तरह से कैलिब्रेट किए गए हैं। जिसका इस्तेमाल करके, एसयूवी किसी भी मुश्किल परिस्थिति में खुद को पार्क कर सकती है।

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : अन्य एडवांस फीचर्स में शामिल हैं – इन-कार कैमरा, ऑटो लेन चेंज असिस्ट, डॉल्बी एटमॉस, सिक्योर 360 और 5G कनेक्टिविटी के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8295 प्रोसेसर! ये ऐसे एडवांस फीचर्स हैं जो कुछ लग्जरी कारों में भी नहीं मिलते !

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : साल के अंत में लांच हुआ धमाकेदार एसयूवी कार क़ीमत बस इतनी

    Mahindra BE 6e Price In India : 

    Now Mahindra BE 6e Launch Date,Price In India : तो कुल मिलाकर, महिंद्रा BE 6e Mahindra BE 6e SUV ने हम सभी को इस तरह की विशेषताओं की सूची से प्रभावित किया है। अब महिंद्रा ने बेस मॉडल की कीमत की घोषणा की है, जबकि विस्तृत कीमतें भारत मोबिलिटी शो 2025 में आने की उम्मीद है ! वर्तमान में, BE 6e की कीमत 20.10 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) रखी गई है. जबकि XEV 9e की कीमत 23.19 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) रखी गई है।


    यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी ने डीजी-आईजी सम्मेलन में पुलिसिंग, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

     
    #छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

     

     

     

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here