Omicron : देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 578…19 राज्यों में फैला ओमीक्रॉन 10 नाइट कर्फ्यू ….

नई दिल्ली

देश में 19 राज्यों में फैला ओमीक्रॉन 10 नाइट कर्फ्यू , ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 578 हो गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए कई राज्‍य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू समेत पाबंदियों का ऐलान किया है। उधर, केंद्र सरकार ने उन 10 राज्‍यों की पहचान की है जहां से ओमीक्रोन और कोविड-19 के ज्‍यादा मामले आ रहे हैं। इन राज्‍यों में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार भी धीमी है।

केंद्र ने इन राज्‍यों में मल्‍टी-डिसिप्लिनरी टीमें भेजने का फैसला किया है। जिन राज्‍यों में ये टीमें भेजी जाएंगी, वे हैं – केरल, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब।

उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, गुजरात और मध्‍य प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। यूपी में नाइट कर्फ्यू शनिवार रात 11 से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक चलेगा। दिल्ली, कर्नाटक और ओडिशा में क्रिसमस और न्यू ईयर के सामूहिक जश्न पर पहले ही रोक लगा दी गई है। चंडीगढ़ में 1 जनवरी से पब्लिक प्लेस में उन लोगों की एंट्री बैन रहेगी जिन्होंने दोनों डोज नहीं ली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here