विश्व शतरंज चैंपियनशिप में तिंग लीरन अस्थायी तौर पर 5-6 से पीछे

Now World Chess Championship Big
Now World Chess Championship Big

बीजिंग, 9 दिसंबर । Now World Chess Championship Big : वर्ष 2024 शतरंज चैंपियनशिप में 8 नवंबर को सिंगापुर में 11वें गेम का मुकाबला हुआ। चीनी खिलाड़ी और वर्तमान विश्व चैंपियन तिन लीरन भारतीय नए सितारे डोम्माराजू गुकेश से हार गए और अस्थायी तौर पर 5-6 से पीछे रहे। 11वें गेम में तिन ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन उन्होंने इस दौरान बहुत समय खर्च किया।

Now World Chess Championship Big : गुकेश पहली बार आगे आ

28वें दौर में तिन ने बड़ी गलती की और 29वें दौर में हार स्वीकार की। इस तरह इस चैंपियनशिप में गुकेश पहली बार आगे आ गए। नियमों के अनुसार दोनों पक्ष 14 गेम खेलेंगे, जो सबसे पहले 7.5 अंक प्राप्त करेगा, वो चैंपियनशिप जीतेगा।

Now World Chess Championship Big : गुकेश ने विश्वनाथन आनंद की रणनीति अपनाई

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी। गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था लेकिन आठ चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरूआत की अपनी दिक्कत से वह उबर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 42 चालों में जीत दर्ज की।

Now World Chess Championship Big : विश्व शतरंज चैंपियनशिप में तिंग लीरन अस्थायी तौर पर 5-6 से पीछे


यह भी पढ़ें: आरी तुतारी : आँखें ततेरती महंगाई; भैरी हो गई सरकार


 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here