उज्जैन 5 जनवरी | now flagged off the marathon in a : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सुबह-सुबह मुंगी चौराहा उज्जैन पर आयोजित मैराथन गुड फॉर हेल्थ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सबसे बड़ा सुख निरोगी काया
now flagged off the marathon in a : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान राहगीरी आनंद उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि हम सबको आज प्रण लेना चाहिए कि सुबह-सुबह भ्रमण अवश्य करें ,योग करें जिससे जीवन में आनंद बढ़ता है और स्वस्थ जीवन से बड़ा कोई आनंद नहीं होता है स्वस्थ जीवन भी सबसे बड़ा सुख है.
सभी लोग सुबह भ्रमण करें योग करें और जीवन का आनंद लें
now flagged off the marathon in a : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर आनंद उत्सव राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. आप सभी से आशा है कि आज प्राण लेंगे और सुबह-सुबह भ्रमण करेंगे योग करेंगे व्यायाम करेंगे , इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन की जनता को आने वाले मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामना दी. इस अवसर विधायक अनिल जैन कालू हेडा , सभापति श्रीमती कलावती देवी भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
now flagged off the marathon in a : आनंद उत्सव राहगीरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
उज्जैन कोठी रोड पर आयोजित आनंद उत्सव राहगीरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को देखकर लोगों में उत्साह रह. बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित दिखे। लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपका स्वास्थ्य अच्छा है और परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं तो इससे बड़ा कोई सुख नहीं है.
now flagged off the marathon in a : जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख
हमें अपने स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने मंच से जनता से आह्वान किया कि बच्चे और परिवार के युवा साथी इस राहगीरी में भाग लें और इसका प्रतिदिन अनुसरण करें. जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और निरोगी काया सबसे बड़ा सुख है.
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में इस आनंद उत्सव को बनाए रखने के लिए जनता का धन्यवाद
now flagged off the marathon in a : मुख्यमंत्री ने उज्जैन में इस आनंद उत्सव को बनाए रखने के लिए जनता का धन्यवाद दिया. इस अवसर पर उन्होंने घोड़े की सवारी की और जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया. मुख्यमंत्री यादव ने 40 से अधिक मंचों पर जाकर लोगों का अभिनंदन किया. संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री ने विभिन्न संस्कृति मंचों की प्रस्तुतियों का भी अवलोकन किया और “मां तेरा पानी अमृत गंगा तेरा पानी अमृत, मां शिप्रा तेरा पानी अमृत” जैसे गीत गाए.
यह भी पढ़ें: Ajmer Sharif : अजमेर शरीफ पर चादर पेश करने पर हाजी सलमान चिश्ती ने कहा, नफरत की बात करने वालों को बड़ा संदेश