एनएमडीसी ने सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए स्कोप एमिनेंस अवार्ड जीता

एनएमडीसी
एनएमडीसी ने सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए स्कोप एमिनेंस अवार्ड जीता

हैदराबाद | राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व और जवाबदेही के लिए प्रतिष्ठित स्कोप एमिनेंस अवार्ड जीता। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ नेएनएमडीसी को अपनी प्रमुख परियोजना के क्षेत्रों की परिस्थितियों को बदलने वाली परिवर्तनकारी सीएसआरपहलों के लिए पुरस्कार प्रदान किया। एनएमडीसी की ओर से एम. जयपाल रेड्डी, अधिशासी निदेशक (संसाधन योजना और पर्यावरण) ने पुरस्कार प्राप्त किया।

एनएमडीसी पांच प्रमुख क्षेत्रों- सुदृढ़ स्वास्थ्य देखभाल, समुदाय के लिए बुनियादी ढांचा, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, कौशल विकास में निवेश और सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी सामाजिक पहलों के माध्यम से खानों के आसपास रहने वाले स्थानीय समुदायों कोसशक्त बना रहा है।

पुरस्कार पर टिप्पणी करते हुए, अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, एनएमडीसी सुदूर क्षेत्र में रहने वाले हमारे मेजबान समुदायों के उज्ज्वल भविष्य को सशक्त आकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट लीडर के रूप में, हमारा उद्देश्य अपने जनजातीय समुदाय के सपनों को साकार बनाना और सतत आय सृजन के लिए कौशल विकास जैसी अपनी सीएसआर पहलों के साथ ग्रामीण भारत में सतत आर्थिक विकास लाना है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here