LIC’s New Plan : जीवन उत्सव योजना की अनोखी बात क्या है प्लान जाने

LIC'
LIC's new plan, what is the unique thing about Jeevan Utsav plan, know the plan

बिज़नेस by कुलदीप  | LIC’s New Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम या एलआईसी, भारत की सबसे बड़ी सरकारी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। वर्तमान में  एलआईसी ने एक ऐसा अनोखा प्लान लेकर आया है जिसे जीवन उत्सव प्लान और इसका प्लान नंबर है 871 यह प्लान बाजार में 29 नवंबर 2023 से मिलना चालू हो गया है । आप ऑनलाइन एलआईसी के वेबसाइट से खरीद सकते हैं और साथ ही ऑफलाइन किसी भी एलआईसी के एजेंट से ले सकते हैं यह एलआईसी का एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान के साथ नॉन लिंक नॉन पार्टिसिपेटिंग सेविंग होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है।

जीवन उत्सव योजना की अनोखी बात

इस प्लान की अनोखी बात क्या है जाने यह प्लान सर्वाइवल बेनिफिट या फिर कहे इनकम बेनिफिट के हिसाब से बहुत ही बेहतरीन प्लान है इस प्लान के बेनिफिट के साथ-साथ इस इसके लिए सबसे पहले हम इस प्लान के की फीचर्स यानी कि यूनिक पॉइंट को देखते हैं जिसमें पहला आता है होल लाइफ इंश्योरेंस प्लान यह प्लान बीमा धारक के पूरी लाइफ को कवर करता है यानी कि जब तक वह जीवित रहता है।

कितनी गारंटीशुदा आय प्रदान करते हैं?

इस प्लान में गारंटीड इनकम की सुविधा उपलब्ध है क्योंकि इस प्लान में एलआईसी गारंटीड एडिशन की सुविधा देती है जो है प्रति Rs.1000 में Rs.40 इस तरह का एलआईसी के पास एक और होल लाफ इंश्योरेंस प्लान है जिसका नाम है जीवन उमंग जिसका प्लान नंबर है 945 जीवन उत्सव में एलएसी गारंटीड एडिशन देती है जो जीवन उमंग में बोनस की सुविधा उपलब्ध है।

Also Read :  NMDC : राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने एजुकेशन एंड बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में 6 पुरस्कार जीते

LIC का नया प्लान, जीवन उत्सव प्लान में क्या है अनोखी बात, जानिए प्लान
जीवन उत्सव प्लान

न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि ?

जीवन उत्सव इस प्लान में एलआईसी प्रीमियम भुगतान करने की अवधि 5 वर्ष कम से कम देती है तो वहीं अधिक से अधिक 16 वर्ष देती है आप इसके बीच का भी टर्म चुन सकते हैं ।

इस प्लान में सर्वाइवल बेनिफिट यानी इनकम बेनिफिट चुनने की पूरी आजादी मिलती है जिसे पॉलिसी लेते वक्त चुनना होगा साथ ही इनकम बेनिफिट की सुविधा बदलने का अवसर भी मिलता है जिसे आप इनकम मिलने के 6 महीना पहले ही एलआईसी को बताना होगा कि आप रेगुलर में या तो फिर आप फ्लेक्सी में  इनकम लेना चाहते हैं ।

आप यह प्लान कितने में ले सकते हैं?

इस प्लान के एलिजिबिलिटी कंडीशंस एंड फीचर्स में देखें तो न्यूनतम बीमा राशि इस प्लान का 5 लाख है तो वहीं अधिकतम बीमा राशि की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है जिसे आप अपने इनकम के आधार पर ले सकते हैं 25000 से जोड़ते हुए आप अपने अधिकतम बीमा राशि का चुनाव कर सकते हैं

प्रीमियम भुगतान मोड ?

इस प्लान में चार मोड में से किसी भी एक मोड का चयन करके प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं ईयरली हाफ ईयरली क्वार्टरली एंड मंथली मंथली मोड जो सीधे बीमा धारक के बैंक अकाउंट से काटा जाएगा

न्यूनतम आयु  एवं आय समय

इस प्लान में न्यूनतम एज एंट्री 90 दिन है तो अधिकतम एज एंट्री 65 वर्ष नजदीकी जन्म दिन है जैसे 5 वर्ष से लेकर 8 वर्ष के प्रीमियम पेमेंट टर्म के लिए न्यून उम्र 8 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम 65 वर्ष होना चाहिए इसी तरह से 12 वर्ष के प्रीमियम पेमेंट टर्म के लिए न्यूनतम उम्र 4 वर्ष तो वही अधिकतम 63 वर्ष होना चाहिए और 16 वर्ष के प्रीमियम पेमेंट टर्म के लिए 90 दिन की न्यूनतम उम्र होनी चाहिए मतलब बच्चे का 90 दिन कंप्लीट होना चाहिए वही जो एडल्ट पर्सन है उसकी उम्र 59 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here