भारत की इस्पात मांग को पूरा करने के लिए एनएमडीसी प्रतिबद्ध

NMDC
NMDC committed to meet India's steel demand

हैदराबाद, | भारत की इस्पात मांग को पूरा करने के लिए एनएमडीसी प्रतिबद्ध है,राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी घरेलू इस्पात मार्केट की निरंतर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लौह अयस्क उत्पादन में वृद्धि कर रहा है और निर्यात के बगैर उच्च बिक्री आय अर्जित कर रहा है । भारत सरकार की सबसे सम्मानित और भरोसेमंद कंपनियों में से एक, एनएमडीसी ने चीन को अयस्क निर्यात करने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है, जैसा कि रॉयटर्स द्वारा चलाई गई एक रिपोर्ट में आधारहीन दावा किया गया है ।

बिजनेस मीडिया के साथ हाल की वार्ताओं में कंपनी ने कहा है कि लौह अयस्क के लिए भारत की आवश्यकता ऐतिहासिक रूप से उच्च-स्तर पर है और एनएमडीसी घरेलू इस्पात निर्माताओं की खपत की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है । निर्यात के आर्थिक समीकरण पर बोलते हुए कंपनी ने कहा है कि यद्यपि लौह अयस्क निर्यात की कीमतों में वृद्धि का रूझान दिखाई दे रहा है, लेकिन घरेलू बाजार में शुद्ध बिक्री अर्जन बेहतर है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here