गुलावट लोटस वैली एमपी का कश्मीर; इंदौर का मोती

by kuldeep Shukla

New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High
New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High

इंदौर | New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास की गुलावट लोटस वैली को एमपी का कश्मीर कहना बिल्कुल सही होगा। लाखों कमल जब एक साथ खिलते हैं तो नज़ारा ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने अपनी सारी रंगीन चादर बिछा दी हो। झील के किनारे बैठकर आप प्रकृति की गोद में खो जाने का एहसास भरे ऐसे नजारों में भला कौन नहीं गुम हो जाना चाहेगा ।

कमलों के बीच प्रकृति का करीब से अनुभव कर सकते हैं

New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High: हल्की-हल्की लहरें और चारों ओर फैला शांत वातावरण मन को शांत कर देता है। झील में नाव की सैर करते हुए आप कमलों के बीच से गुजर सकते हैं और प्रकृति का करीब से अनुभव कर सकते हैं। सुहाना मौसम इन पलों को यादगार बना देता है। इंदौर आने वाले पर्यटक अब इस पिकनिक स्पाॅट पर जान नहीं भूलते है।

New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High: गुलावट लोटस वैली एमपी का कश्मीर है इंदौर का मोती

गुलावट लोटस वैली में प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लीजिए

New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High: पिछले कई सालों में गुलावट गांव काफी मशहूर हुआ है। यहां अब प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए सबसे मशहूर डेस्टिनेशन बन गया है। हरी-भरी वादियां और खिलते कमल आपको मोह लेंगे। सूरज की पहली किरणों के साथ एक नया दिन शुरू करें। स्थानीय लोगों को रोजगार दे रहा है यह खूबसूरत गांव। शनिवार और रविवार को उमड़ती भीड़ देखने लायक है। गुलावट लोटस वैली में आइए और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लीजिए।

New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High: गुलावट लोटस वैली इंदौर का रत्न

गुलावट लोटस वैली इंदौर का एक ऐसा रत्न है जिसने हाल के वर्षों में देशभर में खूब नाम कमाया है। 300 एकड़ में फैली यह झील न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी लोटस वैली होने का गौरव रखती है। कई लोग लोटस वैली को गुलावट वैली या घाटी के नाम से भी जानते हैं।

लोटस वैली की खूबसूरती सोशल मीडिया के कारण दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो चुकी है। यही कारण है कि यहां स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। जब लोटस झील में लाखों कमल के फूल खिलते है और उनके पत्तों पर बिखरी बूंदों पर सूरज की किरणें अठखेलियां करती है तो यह नजारा यादों में कैद हो जाता है।

New Beautiful Gulawat Lotus Valley Indore High: प्री वेंडिग फोटोशूट के लिए है बेस्ट

गुलावट वैली फोटोग्राफरों का भी पंसदीदा स्पाॅट बन चुका है। ग्रामीणों ने यहां झोपडि़यां, फूलों से सजी नाव, झूले,मचान बनाकर फोटो शूट के लिए देते है। इसके बदले में उनकी आय हो जाती है। गुलावट में कुछ स्टूडियो भी बन गए है।

प्राकृतिक रुप से समृद्ध इस इलाके में अब विदेशी परिंदे नजर आने लगे है। दरअसल इस झील में हर साल कई किसान कमल के फूलों की खेती भी करते हैं और यहां के कमल के फूल बिकते है। अक्टूबर से फरवरी तक कमल की खेती के कारण इस झील का नजारा शानदार हो जाता है। बड़ी संख्या में पर्यटक जुटने के कारण अब यहां नौका विहार भी होने लगा है।


यह भी पढ़ें:  सिंहस्थ 2028 के साथ ही उज्जैन का पुरातन वैभव और बढ़ेगा

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

‘गुलावट लोटस वैली कहां स्थित है ?

इंदौर
नाशिक
कश्मीर
शिमला

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here