Natural Disasters Volcano : आलीशान घरों में घुस रहा गर्मागर्म लावा…खूबसूरत टापू आग के गोले में बदला

आइलैंड पर बीते 50 साल के बाद ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है.

नई दिल्ली

Natural Disasters: इंसान जितना ज्यादा प्रकृति का दोहन करता है, उसके उतने ही गंभीर नतीजे देखने को मिलते हैं. प्राकृतिक आपदाएं हमेशा से नुकसानदायक रहती है. भूकंप हो या बाढ़ या फिर कोई भी दूसरी आपदा, इनका असर इंसान की जिंदगी पर काफी गहरा पड़ता है. ज्वालामुखी विस्फोट (Volcanic Eruption) का मंजर भी काफी भयावह होता है.

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद निकलने वाला लावा अगर इंसान की बॉडी पर पड़ जाए, तो उससे हुई जलन से मौत भी हो जाती है. इस समय स्पेन ज्वालामुखी विस्फोट से जूझ रहा है. स्पेन के केनरी आइलैंड में स्थित ला पाल्मा ज्वालामुखी (La Palma Volcano) में विस्फोट के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है.

केनरी आइलैंड (Canary Island) में रहने वाले हजारों लोगों को जगह खाली करने को कह दिया गया है. इस आइलैंड को पर्यटकों के लिए आदर्श माना जाता है. ऐसे में इस आइलैंड पर कई आलीशान घर अब खाली कर दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर विस्फोट के बाद के कई वीडियोज शेयर किये गए. इनमें आलीशान घरों के अंदर घुसते लावा को देखा जा सकता है. सड़कों से लेकर गलियों में भी गर्मागर्म लावा जमा दिखा दिया. घर खाली हैं और अब उसमें इंसान की जगह ज्वालामुखी विस्फोट का लावा भरा हुआ है.

इस आइलैंड पर बीते 50 साल के बाद ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है. पहले तो पहाड़ों के बीच हुए विस्फोट से निकलता लावा लोगों ने देखा. अब ये लावा बहते हुए पूरे टापू पर फ़ैल रहा है. लावा सड़कों पर, घरों के अंदर भी फ़ैल रहा है. कई वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे आलीशान घर लावा की वजह से बर्बाद हो रहे हैं. एक वीडियो में घर के अंदर स्विमिंग पूल में लावा गिरते देखा गया. इसकी वजह से स्विमिंग पूल का पानी खौलता दिखाई दे रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here