Auto Debit :ऑटो डेबिट सिस्टम 1 अक्टूबर से बदल रहा है, बिना पूछे नहीं काटा जाएगा पैसा

नई दिल्ली.

Auto Debit Rule : 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 1 अक्टूबर से नया डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू करने का आदेश जारी किया है.

इस नए नियम के बाद अब पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपसे बिना पूछे आपके पैसे नहीं काटेंगी. यानी अब हर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर कंज्यूमर से उसकी सहमति ली जाएगी.

क्या होता है ऑटो डेबिट सिस्टम

ऑटो डेबिट सिस्टम के तहत कोई भी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर आपके अकाउंट से पैसा काट सकता है और इससे पहले वो ग्राहक से अनुमति भी नहीं लेता है. यानी कि जब आप मोबाइल, पानी का बिल, बिजली जैसे बिलों का पेमेंट करते हैं तो ऑटो डेबिट का विकल्प चुनते हैं. ऐसे में एक तय तारीख पर आपके अकाउंट से पैसा कट जाता है. लेकिन 1 अक्टूबर से ऐसा नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here