MP में कीमत 100 के पार, पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी

 
नई दिल्ली

बुधवार को आम आदमी को राहत मिली है, आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। तेल कंपनियां पिछले हफ्ते से एक दिन छोड़कर तेल के दाम बढ़ा रही हैं। मालूम हो कि मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ था। कल डीजल की कीमत 29 से 31 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 24 से 27 पैसे तक बढ़ी थी। गौरतलब है कि तेल के दामों में इजाफा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से हो रहा है।

 मई में अब तक 10 बार पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है। लगातार बढ़ रहे तेल के दामों की वजह से मात्र 10 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के रेट 2.50 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 2.78 रुपये महंगा हो चुका है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।
 
महाराष्ट्र के नांदेड़ में पेट्रोल 100.54 रुपये प्रति लीटर, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 103.80 रुपये प्रति लीटर, जैसलमेर में पेट्रोल 100.97 रुपये प्रति लीटर , मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 103.49 प्रति लीटर , नगराबांध में 103.31 रुपये प्रति लीटर, रीवा में 103.13 रुपये प्रति लीटर और इंदौर में पेट्रोल की कीमत 100.98 रुपये बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here