आजादी के 76वें वर्षगांठ पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया ध्वजारोहण….. स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया

bijapur
आजादी के 76वें वर्षगांठ पर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया ध्वजारोहण..... स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया

बीजापुर,  नवीन कुमार लाटकर | राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 76वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय बीजापुर के मिनी स्टैडियम में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी द्वारा प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया गया।

इस मौके पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाईड के 10 प्लाटून द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके पश्चात् परेड द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक श्री विक्रम मंडावी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके साथ ही हर्ष के प्रतीक रंग.बिरंगे गुब्बारे एवं शांति और प्रेम के प्रतीक कबूतर आसमान में छोड़े गये।

मुख्य समारोह के दौरान नक्सली उन्मूलन अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। परेड सीनियर 06 दलों ने भाग लिया जिसमें बस्तर फाईटर प्रथम स्थान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वितीय स्थान और जिला पुलिस बल महिला तृतीय स्थान एवं परेड जुनियर वर्ग में एनएसएस प्रथम स्थान, एनसीसी आत्मानंद हिन्दी द्वितीय स्थान और गाईड आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल तृतीय स्थान पर रही।

सास्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीजापुर प्रथम स्थान, कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर द्वितीय स्थान और एकलव्य विद्यालय बीजापुर तृतीय स्थान हासिल की। सास्कृतिक कार्यक्रम में विशेष कार्यक्रम दिव्यांग बच्चे द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उन्हे विशेष पुरूस्कार मिला।

मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी पंचायत पदाधिकारी और डीआईजी सीआरपीएफ सुशील कुमार मिश्रा कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेयए सीईओ जिला पंचायत रवि साहू एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमीए तथा जिला प्रशासन के अधिकारी.कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here