JEE Advanced result 2021:जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी,, देखें सीट अलॉटमेंट शेड्यूल, कुल 41862 पास

नई दिल्ली,

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने आज, 15 अक्टूबर 2021 को जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 (JEE Advanced result 2021) घोषित कर दिए हैं। जो छात्र 3 अक्टूबर को आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट चेक करने लिए अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

आईआईटी खड़गपुर द्वारा जारी परिणामों के अनुसार, मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है जबकि आईआईटी दिल्ली जोन में महिला कैटेगरी में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है। कुल 41862 छात्रों ने क्वालीफाई किया है, इनमें 35410 पुरुष उम्मीदवार जबकि 6452 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2021 जारी करने के साथ अंतिम उत्तर कुंजी (jee advanced answer key 2021) की भी जारी की है। अंतिम उत्तर कुंजी अनंतिम उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर तैयार की गई है। जेईई एडवांस का रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा।

अगला चरण 16 अक्टूबर से शुरू

जोसा (JoSAA) के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का पंजीकरण या च्वाइस फीलिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मॉक सीट अलॉटमेंट 22 अक्टूबर, सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जबकि दूसरी सूची 24 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी की जाएगी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here