KCC: एसबीआई योनो ऐप से बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा तीन लाख तक का लोन

नई दिल्ली,

किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिससे किसानों को समय पर कर्ज मिलता है. इस स्कीम की शुरुआत 1998 में की गई थी. इसका उद्देश्य किसानों को वक्त पर कम समय के लिए कर्ज मुहैया कराना था. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने की थी. आज हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

कोरोना काल के दौरान अबतक 2 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए. जिनमें से अधिकांश छोटे किसानों को जारी किए गए हैं, ऐसे में इसका लाभ लेने वाले किसानों को आगे बढ़ने व बुनियादी मजबूती मिलेगी. किसान क्रेडिट कार्ड में ब्‍याज दर दो प्रतिशत से शुरू होता है जबकि अधिकतम ब्‍याज दर चार प्रतिशत है. इस कार्ड से किसान तीन लाख तक का लोन चार प्रतिशत अधिकतम ब्‍याज की दर से आसानी से ले सकता है.

एसबीआई से ऐसे बनवा सकते हैं केसीसी

अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है, तो आपको कहीं और जाने की जरूर नहीं है. घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको एसबीआई योनो ऐप का इस्तेमाल करना होगा. YONO agriculture platform पर जाकर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए यहा जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.

  • -सबसे पहले आपको एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें.
  • -या फिर आप https://www.sbiyono.sbi/index.html वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.
  • -यहां आपको यहां योनो कृषि वाला ऑप्‍शन दिखेगा, यहां जाएं.
  • -इसके बाद ‘खाता’ वाले ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करें.
  • -यहां केसीसी रिव्यू सेक्शन पर जाएं.
  • -आवेदन पर क्लिक करें और सामने खुले विंडो में पूरे प्रोसेस को भरें. यह करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

कौन कर सकता है अप्लाई

KCC के लिए 18 से 75 साल की उम्र का कोई भी किसान कर अप्लाई कर सकता है. जबकि 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के किसान के लिए एक सह आवेदक की जरूरत होती है. इसके तहत पशुपालन और मछली पालन करने वाले किसान भी केसीसी का लाभ ले सकते हैं, पर इन्‍हें तीन लाख का लोन नहीं बल्कि दो लाख तक का ही लोन मिल सकता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here