IPL 2024 का रोमांचक आगाज CSK vs RCB के मुकाबले से

IPL 2024 CSKvsRCB

रायपुर ।। क्रिकेट फैंस की लंबी प्रतीक्षा खत्म हो चुकी है! इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन आज यानी 22 मार्च को धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8.00 बजे खेला जाएगा.

 

IPL 2024 CSKvsRCB
IPL 2024 CSKvsRCB
IPL 2024 में CSK का पहला मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में  

इस बार के सीजन में खास बात ये है कि CSK एक नए युग में कदम रख रही है. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद, युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है. धोनी हालांकि अभी भी टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन उनकी भूमिका अब एक मार्गदर्शक की होगी. सबकी निगाहें इस पर टिकी होंगी कि गायकवाड़ कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

RCB का खिताबी जीत का इंतजार

वहीं RCB की टीम हमेशा की तरह खिताबी जीत की खोज में है. विराट कोहली की कप्तानी में ये टीम अभी तक चैंपियन नहीं बन पाई है. क्या इस बार उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो पाएगी, ये तो मैदान पर ही पता चलेगा.

Read More: RCB WPL Champion : RCB ने जीता डब्ल्यूपीएल का खिताब दिल्ली को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

पिछले साल की चैंपियन CSK और उपविजेता RCB के बीच होने वाले इस मुकाबले में रोमांच का तड़का लगना तय है. दर्शकों को एक धमाकेदार शुरुआत का इंतजार है.

CSK के आज के अनुमानित प्लेइंग 11:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना।

यह भी देखें: CSK के स्ट्रेंथ धोनी ने छोड़ी कप्तानी

RCB के आज के अनुमानित प्लेइंग 11:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here